मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। यूरिया की कालाबाजारी से आहत किसानों ने बताया कि समितियों में खाद का अभाव होने की वजह से किसान गेहूं की सिंचाई करने के बाद मजबूरन प्राइवेट दुकानदारों से 500रु बोरी तक यूरिया की खरीदारी कर रहे हैं। जिसकी जानकारी प्रशासन को भी बखूबी है। सहकारी समिति तेंदुआ कलां के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि समिति द्वारा पैसा जमा किया है बावजूद इसके काफी दिनों से खाद नहीं आ पा रही है।