Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ, अयोध्या और काशी से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार

sv news

आजमगढ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में टप्पेबाजी करने वाले पांच आरोपियों को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी आजमगढ़ जिले के रहने वाले है। इन आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के लॉकेट और रूपये 15000 नगद भी बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को जीयनपुर थाना क्षेत्र के अंजान शहीद मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।

यूपी एसटीएफ को प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में, राजधानी लखनऊ और अयोध्या वाराणसी के भीड़भाल वाले स्थान मंदिरों घाटों पर लगातार संगठित गिरोहों द्वारा श्रद्धालुओं के सोने चांदी की जेवरात की चोरी करने की सूचनाओं मिल रही थी। इन सूचनाओं के आधार पर एडिशनल एसपी अमित कुमार नगर के पर्यवेक्षण में मामले की जांच शुरू की गई। इस जांच में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जब कुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज श्री राम मंदिर अयोध्या और काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और आसपास के जिलों में महिलाओं और पुरुषों के गिरोधों द्वारा की जा रही घटनाओं की तलाश शुरू की गई। इसमें आजमगढ़ का लिंक सामने आया। आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में इस सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। इसके साथ ही पांच अंतरराज्यीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया।

यूपी एसटीएफ की पूछताछ में गिरफ्तार अभिभक्तों ने बताया कि हम लोग एक संगठित गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों और पहले से सीख ले हुए छोटे बच्चों को आगे कर कर महिलाओं से बातचीत में उलझा दिया जाता था। और मौका देखते ही गिरोह के सदस्यों द्वारा महिलाओं के गले से चौन आदि तोड़ लिया जाता था।

इस गिरोह में अन्य महिलाएं भी शामिल हैं जिनको इस गिरोह के द्वारा एक चौन तोड़ने पर दो हजार रुपया दिया जाता था। यह लोग सोने की चेन को आपस में रस्सी बोलते थे। जिससे कि किसी को शक ना हो। इसके साथ ही आलोक सोने चांदी की दुकानों पर भी घटना को अंजाम दिया करते थे जो मुनाफा मिलता था उसे आपस में बांट लिया करते थे।

ूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ के जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें राज उर्फ सांवरिया जीयनपुर थाना क्षेत्र, संतरा देवी पत्नी सुरेश राम, रीना देवी पत्नी सुरेश राम, पूनम पत्नी राज उर्फ सांवरिया और राधा पत्नी किते है। यह पांचवा आरोपी आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं। और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad