कुंभनगर (जितेंद्र शुक्ल)। उदासीन आश्रम सति भाई साई दासजी महराज कलानौर ,रोहतक हरियाणा द्वारा गुरु का लंगर चाय प्रसाद एवं भंडारा प्रतिदिन सुबह शाम चलाया जा रहा है । शिविर व्यवस्थापक शिव रामदास ने बताया कि 26 फरवरी तक यह भंडारा निरंतर चलता रहेगा। कुंभ मेला में 14 जनवरी से या भंडारा साधु संतु एवं श्रद्धालुओं के लिए डिस्पोजल युक्त स्टील की थालियां में एवं स्टील की गिलास में विभिन्न प्रकार के व्यंजन भरपेट भोजन नाश्ते के साथ दिया जा रहा है। माघी पूर्णिमा पर मां गंगा पवित्र त्रिवेणी में स्नान दान करने के बाद उन्होंने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा की भावना से महाकुंभ क्षेत्र में परम पूज्य गुरुदेव
श्री महंत रामसुखदास महाराज द्वारा यह विशाल आयोजन हरियाणा एवं दिल्ली पानीपत एवं तीर्थ स्थलों पर चलाया जा रहा है । श्री महंत रामसुखदास महाराज एवं रघुनंदन जी महाराज रघुनाथ दास जी एवं शिवांश दास जी हरियाणा कलानौर रोहतक हरियाणा में भी अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।
उदासीन आश्रम टिकाण सती भाई साई दास जी महाराज कुंभ मेला शिविर में सभी सेवादार द्वारा जय श्री राम के नारे के साथ श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। उनके सिविल में भगवान राम, भगवान शंकर एवं गुरु नानक एवं उनके गुरुदेव एवं अन्य देवी देवताओं की पूजा हो रही है।