Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यूपी वारियर्स के विरुद्ध गलतियां सुधारने उतरेंगे जायंट्स

sv news

नई दिल्ली। पहले मैच में करारी हार झेलने के बाद गुजरात जायंट्स को अगर महिला प्रीमियर लीग (ॅच्स्) में वापसी करनी है तो यूपी वॉरियर्स के विरुद्ध रविवार को यहां होने वाले मैच में उसे गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा। गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए गत चौंपियन रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 202 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, लेकिन उसके गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और उसकी फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही।

रिचा ने खेली थी तूफानी पारी

भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को अगर पहली गेंद पर ही जीवनदान नहीं मिला होता तो इस मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था। घोष ने इसका पूरा लाभ उठाकर 26 गेंद पर 64 रन की तूफानी पारी खेल कर मैच का पासा पलट दिया। गुजरात जायंट्स की तनुजा कंवर ने भी एलिसे पेरी का कैच टपका दिया था जब वह दो रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं।

मूनी ने लगाई थी फिफ्टी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी इसका पूरा लाभ उठाया और 34 गेंदों में 57 रन बनाकर बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुजरात जायंट्स के लिए उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन राहत की बात रही। उसकी ओर से पूर्व कप्तान बेथ मूनी (56) और एश्ले गार्डनर (नाबाद 79) ने अर्धशतक लगाए। दूसरी ओर यूपी वारियर्स एक नई कप्तान, भारत की दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी क्योंकि उनकी नियमित कप्तान एलिसा हीली ने लगातार चोटों के कारण प्रतियोगिता से बाहर होने का विकल्प चुना है। दीप्ति सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का अहम अंग हैं लेकिन इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कभी भारत की कप्तानी नहीं की है।

श्रेयंका की जगह स्नेह आरसीबी में शामिल

ऑफ स्पिन आलराउंडर श्रेयंका पाटिल के इस सत्र से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह गत चौंपियन रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने अनुभवी स्नेह राणा को शामिल किया है। आरसीबी कैंप में श्रेयंका की जगह लेने वाली स्नेह पहले गुजरात जायंट्स (जीजी) के लिए खेल चुकी हैं और उनकी कप्तानी भी कर चुकी हैं।

अब वह स्मृति मंधाना की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी में 30 लाख रुपये में शामिल हो गई हैं। उनकी मौजूदगी से आरसीबी के स्पिन-गेंदबाजी लाइन-अप को और अधिक अनुभव मिलेगा, जिसने अब अपने पहली पसंद के स्पिन गेंदबाजों को खो दिया है।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच कब खेला जाएगा?

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच 16 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा।

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7रू30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा।

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें?

गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच स्‍टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad