प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोने-चांदी की कीमतें लगातार आसमान छू रहीं हैं। 10 ग्राम सोना 89 हजार रुपये के पार चला गया है, जबकि एक किलो चांदी 98 हजार रुपये से अधिक में बिक रही है। रेट में भारी वृद्धि के कारण सराफा बाजार में सन्नाटा पसरा है।
आभूषणों के दाम बढ़ने से ग्राहक अब खरीदारी करने से कतरा रहे हैं, जिससे व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आभूषणों की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण बाजार में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। इससे दुकानदार खाली बैठे हैं और उनकी आमदनी पर गहरा असर पड़ा है।
दाम बढ़ने से मंद पड़ गया है धंधा
चौक, सिविल लाइंस, कटरा के आभूषण कारोबारी सोमनाथ स्वर्णकार, अनूप, पंकज सिंह का कहना है कि सोना और चांदी के बढ़ते रेट के कारण धंधा काफी मंदा हो गया है। वहीं महाकुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से उम्मीद थी कि कारोबार ठीक रहेगा, लेकिन शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग, जाम के कारण ग्राहक सराफा बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से आने वाले सोने-चांदी के आभूषण भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। पिछले एक महीने से यह स्थिति बनी हुई है। इन सबके कारण सराफा बाजार में गहरा संकट छा गया है। प्रतिष्ठान बंद करने की नौबत आ गई है। इलाहाबाद सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह का कहना है कि सोने-चांदी की कीमत में लगातार वृद्धि से कारोबार प्रभावित हुआ है।
जाम की वजह से दुकानों पर नहीं आ रहे ग्राहक
बैरिकेडिंग व जाम की वजह से ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं। यही हालात रहे तो कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठान 26 फरवरी तक बंद करने पड़ सकते हैं। बोले कि लगातार गिरते व्यापार से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरी तो सराफा कारोबार को बड़ा झटका लग सकता है।
बोली महिलाएं
सोने-चांदी की कीमतों में इतनी तेजी से बढ़ोतरी हुई है कि सामान्य ग्राहकों के लिए सोना-चांदी खरीदना मुश्किल हो गया है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को परेशानी हो रही है। - सरिता पाण्डेय, मुठ्ठी गंज, प्रयागराज।
प्रतिदिन सोने-चांदी के दाम बढ़ रहे हैं। आभूषणों की कीमतों में हुई वृद्धि से इसे खरीद पाना लोगों के लिए अब मुश्किल हो गया है। हल्के आभूषण भी काफी महंगे मिल रहे हैं। - चांदनी पाण्डेय, मुठ्ठी गंज, प्रयागराज।