Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सरकार ने गठित की खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति; मैरी कॉम, साइना, लिएंडर के नाम शामिल

sv news

नयी दिल्ली। सरकार ने खेल मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है, जिसके तीन सदस्य ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी होंगे। यह समिति प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें निखारने, निष्पक्ष और पारदर्शी चयन सुनिश्चित करने, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले एथलीटों के प्रदर्शन की निगरानी और कोच का मूल्यांकन करने के बारे में सलाह देगी। सत्रह सदस्यीय खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति की सदस्य प्रसिद्ध मुक्केबाज मैरी कॉम, टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल होंगी, जिन्होंने ओलंपिक पदक जीते हैं।ं

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे समिति की उपाध्यक्ष होंगी और खेल सचिव/संयुक्त सचिव संयोजक होंगे। शनिवार को जारी खेल मंत्रालय के परिपत्र के अनुसार, समिति में सरकारी प्रतिनिधि और विभिन्न खेलों के सेवानिवृत्त प्रतिष्ठित एथलीट शामिल हैं। समिति के उद्देश्यों में प्रतिभाओं की पहचान करना और सब-जूनियर एवं जूनियर स्तर के एथलीटों के विकास के लिए प्रशिक्षण संबंधी सलाह देना, निष्पक्ष और पारदर्शी चयन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय एथलीटों/टीमों के चयन पर नजर रखना शामिल है। इसके अलावा, समिति राष्ट्रीय शिविरों के दौरान कोचिंग सुविधाओं और राष्ट्रीय टीमों से जुड़े भारत/विदेशी प्रशिक्षकों के प्रदर्शन का निरीक्षण व विश्लेषण करेगी।

समिति के अन्य सदस्य हैं - शाइनी अब्राहम (एथलेटिक्स), हीना सिद्धू (निशानेबाजी), मेजर जनरल वीके भट्ट (रोइंग), जफर इकबाल (हॉकी), पी के गर्ग (नौकायन), अरमांडो कोलाको (फुटबॉल), अशोक कुमार (कुश्ती), भानु सचदेवा (तैराकी), पारुल दानसुखभाई परमेर (पैरा बैडमिंटन), ‘टॉप्स’ के सीईओ और साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) में टीम प्रभाग के कार्यकारी निदेशक। विशेषज्ञ सलाहकार समिति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के मकसद से निगरानी/पर्यवेक्षी गतिविधियों के लिए केवल विशेषज्ञ खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/अधिकारियों से बना एक खेल विशेषज्ञ पैनल भी गठित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad