Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जानें कौन है माया राजेश्वरन? जिन्होंने 15 साल की उम्र में रच दिया इतिहास

 

sv news

नई दिल्ली। माया राजेश्वरन का स्वप्निल सफर शनिवार को जिल टीचमैन के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ खत्म हो गया। राजेश्वरन का टूर्नामेंट में सफर प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने इटनी की वर्ल्ड नंबर 264 निकोल फोसा ह्यूर्गाे को तीन सेट के चुनौतीपूर्ण मैच (6-3, 3-6,6-0) में हराया।

माया रामेश्वरन भारतीय टेनिस में बीते कुछ दिनों से एक नाम लगातार सुर्खियों में है। महज 15 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने अपने खेल से सनसनी मचा दी है। अपनी आदर्श सानिया मिर्जा की तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाने का सपना देखने वाली माया के सफर की शुरुआत शानदार रही। 

यह वीनर्स नकली दांतों से 300 गुना बेहतर है! और कीमत बहुत सस्ती हैऔर जानें

माया ने मुंबई ओपन 125 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। माया राजेश्वरन का स्वप्निल सफर शनिवार को जिल टीचमैन के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ खत्म हो गया। राजेश्वरन का टूर्नामेंट में सफर प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने इटनी की वर्ल्ड नंबर 264 निकोल फोसा ह्यूर्गाे को तीन सेट के चुनौतीपूर्ण मैच (6-3, 3-6,6-0) में हराया। 

इसके बाद उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की वर्ल्ड नंबर 434 जेसिका फेला को 7-6, 1-6, 6-4 के स्कोर से हराया। इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने डब्ल्यटीए पॉइंट हासिल किया है। वह ऐसा करने वाली भारत की सबसे युवा महिला खिलाड़ी हैं। ये उनके करियर का महज पांचवां ही टूर्नामेंट है। 

माया का जन्म 12 जून 2009 को तमिलनाडु के कॉयम्बटूर में हुआ। स्कूल से ही आठ साल की उम्र में ही उन्हें पहली बार टेनिस को जानने का मौका मिला। वह स्कूल के बाद एक्टीविटी के तौर पर टेनिस खेलने लगी। इसके बाद उन्होंने भारत के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी केजी रमेश के साथ टेनिस ट्रेनिंग शुरू की और फिर प्रो सर्व टेनिस अकेडमी में मनोज कुमार के साथ टेनिस सीखा। 

माया भारत की दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा और बेलारुस की आर्यना सबलेंका को अपना आदर्श मानती है। उनका खेलने का स्टाइल भी वैसा ही है। वह बेसलाइन पर दबदबा दिखाताी हैं और साथ ही नेट पर ही बड़े आत्मविश्वास के साथ खेलती हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad