नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की अविजित 117 रन की पारी से पूर्व चौंपियन गुजरात ने बुधवार को केरल के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन पहली पारी में एक विकेट पर 222 रन बनाकर मेहमान टीम को ठोस जवाब दिया। मैच में दो दिन का खेल बाकी है और गुजरात की टीम अब सिर्फ 235 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
457 रन पर सिमटी टीम
गुजरात के बल्लेबाजों ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की सपाट पिच पर जज्बा और इरादे दिखाए जहां ऐसा लग रहा था कि बेहद धीमी बल्लेबाजी करने वाले केरल ने 100 रन कम बनाए हैं। केरल की टीम सुबह सात विकेट पर 418 रन से आगे खेलने उतरी तथा उसने 39 रन और जोड़कर अपने बाकी तीन विकेट भी गंवा दिया जिससे पूरी टीम 457 रन पर आउट हो गई।
मोहम्मद अजहरुद्दीन 341 गेंद पर 177 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। कप्तान चिंतन गाजा (दो विकेट) ने आदित्य सरवटे (11) को बोल्ड करके गुजरात को दिन की पहली सफलता दिलाई। गाजा के 59वें मैच में उनका 200वां प्रथम श्रेणी शिकार बनने से पहले सरवटे अपने स्कोर में सिर्फ एक रन और जोड़ पाए।
मुंबई के विरुद्ध विदर्भ को 260 रन की बढ़त
यश राठौड़ और अक्षय वाडकर के बीच अविजित 91 रन की साझेदारी की मदद से विदर्भ ने मुंबई के विरुद्ध रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन बुधवार को 260 रन की बढ़त बना ली। विदर्भ ने मुंबई को 270 रन पर आउट करके पहली पारी में 113 रन की बढ़त ली थी।
दूसरी पारी में उसके चार विकेट 56 रन पर गिर गए, लेकिन इसके बाद राठौड़ (59) और वाडकर (31) ने पारी को संभाला और स्कोर चार विकेट पर 147 रन तक ले गए। इससे पहले आकाश आनंद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरा शतक पूरा किया और कोटियान (33) के साथ 69 रन की साझेदारी करके मुंबई को संकट से निकाला। मुंबई ने सात विकेट 188 रन पर गंवा दिए थे।