नई दिल्ली। चौंपियंस ट्राफी 2025 की 19 फरवरी से शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। हालांकि, भारतीय टीम अपने पहले मैच में बांग्लादेश से टकराएगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। इस टक्कर से पहले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने हुंकार भरी है। उन्होंने मैच से पहले ही अपनी इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।
विराट कोहली को भाती है चौंपियंस ट्रॉफी
भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चौंपियंस ट्रॉफी का प्रारूप हमेशा से ही पसंद था चूंकि इसमें आठ प्रतियोगी टीमों को पहले मैच से ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी। ऐसे में कोहली इसी फॉर्म के बरकरार रखना चाहेंगे।
मुझे यह टूर्नामेंट काफी पसंद है
कोहली ने कहा, यह टूर्नामेंट लंबे समय बाद हो रहा है। मुझे हमेशा से यह टूर्नामेंट पसंद था। यह निरंतरता का परिचायक है क्योंकि आपको क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष आठ में रहना होता है। प्रतिस्पर्धा का स्तर भी बहुत अच्छा है। वनडे प्रारूप में इसका दबाव टी20 विश्व कप जैसा होता है। वहां भी आपको लीग चरण में तीन या चार मैच मिलते हैं और शुरुआत अच्छी नहीं करने पर दबाव बन जाता है। पहले ही मैच से दबाव रहता है और यही वजह है कि मुझे यह पसंद है। आपको पहले ही मैच से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।श् कोहली 2009, 2013 (जब भारत चौंपियन बना था) और 2017 में यह टूर्नामेंट खेल चुके हैं।
13 मैच में बनाए हैं 529 रन
चौंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें यह टूर्नामेंट भाता है। उन्होंने आईसीसी इवेंट में अब तक 13 मैच खेल हैं। इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 88.16 की औसत और 92.32 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। चौंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन है।