नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में कई स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में कदम रखा। शाह रुख खान की लाडली सुहाना ने जहां जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स की फिल्म श्द आर्चीजश् से अपनी शुरुआत की, वहीं दूसरी तरफ श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर अब बिग स्क्रीन पर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ डेब्यू कर चुकी हैं। 2024 के बाद 2025 में भी कई स्टार किड्स बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन को उनकी जनवरी रिलीज फिल्म श्आजादश् के लिए ऑडियंस का बेहद प्यार मिला। उनके बाद अब शाह रुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान (।तलंद ज्ञींद) बतौर डायरेक्टर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इन सबके डेब्यू के बीच अब हाल ही में ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन के छोटे बेटे रिदान की वायरल वीडियो को देखकर फैंस का कहना है कि बॉलीवुड का नया स्टार तैयार हो रहा है।
रिदान के लुक्स पर फिदा हुए फैंस
ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ के दो बेटे हैं रिहान रोशन और रिदान रोशन। दोनों ही लाइमलाइट से खुद को कोसो दूर रखते हैं। हालांकि, अब इस बीच ही अब रिदान का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो देखने के बाद फैंस ऋतिक रोशन के बेटे की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री सीरीज श्द रोशंसश् की सक्सेस पार्टी का है, जिसको अटेंड करने के लिए रेखा सहित बड़े दिग्गज सितारे पहुंचे।इस बीच ही ऋतिक रोशन के लाडले ने खूब सुर्खियां बटोरी। ब्लू चेक शर्ट के साथ व्हाइट रंग की टी-शर्ट में नजर आए रिदान को सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके पिता ऋतिक और मामा जायद खान का मिक्सचर बता रहे हैं। उनके बेटे रिदान को फैंस बॉलीवुड का अगला लवर ब्वॉय बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- सभी नाम रोशन करेंगे
रिदान को बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बैचेन एक यूजर ने लिखा, ष्देख लेना ये निश्चित रूप से लवर ब्वॉय के रूप में डेब्यू करेगाष्। दूसरे यूजर ने लिखा, ष्रोशन परिवार का पूरा जेनेटिक ही नाम रोशन करेगाष्। एक और अन्य यूजर ने लिखा, ष्मुझे लग रहा है मेरा न्यू क्रश मिल गयाष्। एक और अन्य यूजर ने लिखा, ष्ऋतिक के बेटे को कोई कोरियन सीरीजज में कास्ट कर लोष्।