विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म छावा की गूंज बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज है। 33 करोड़ से दमदार ओपनिंग लेने वाली लक्ष्मण उतेरकर की इस फिल्म ने पहले तीन दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। अब वीकेंड के बाद पहले सोमवार को भी छावा पर झमाझम नोटों की बारिश हुई...
नई दिल्ली। कहते हैं, जो होता है अच्छा ही होता है और ये बात विक्की कौशल पर बिल्कुल फिट बैठती है। बीते साल उनकी फिल्म श्छावाश् अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2(च्नेीचं 2) के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने वाली थी। हालांकि, मेकर्स ने अपना विचार बदलकर इसे 2025 के लिए टाल दिया। उनका ये फैसला इस ऐतिहासिक फिल्म के लिए एकदम सही साबित हुआ।
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी ऐसा धमाका किया कि हर कोई देखता ही रह गया। पहले वीकेंड तक 121 करोड़ से ज्यादा का इंडिया में बिजनेस करने वाली छावा सोमवार को भी अंगार बनकर बॉक्स ऑफिस पर बरसती हुई नजर आई। सोमवार को वर्किंग डे का असर छावा के कलेक्शन पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा और विक्की कौशल की मूवी ने सिंगल डे पर गदर मचा दिया। बिना देरी किए छावा के सोमवार के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं
सोमवार को भी बिना रुके छावा ने कर ली तगड़ी कमाई
विक्की कौशल वैसे तो अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह से पर्दे पर मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के कैरेक्टर में खुद को ढाला है, उसकी तारीफ करते फैंस नहीं थक रहे हैं। ये एक वजह है कि वीकेंड के बाद फिल्म का पहला सोमवार बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रहा है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को सिंगल डे में 48.5 करोड़ से तक की कमाई करने वाली विक्की कौशल (टपबाल ज्ञंनेींस) की छावा ने सोमवार को सिंगल डे पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ के आसपास की कमाई की है।
ये छावा के अर्ली आंकड़े हैं, सुबह तक ये बॉक्स ऑफिस नंबर्स बढ़ सकते हैं। चलिए नीचे देखते हैं कि हर दिन छावा ने सिंगल डे में कितने करोड़ रुपए कमाए हैं:
पहला दिन 31 करोड़
दूसरा दिन 37 करोड़
तीसरा दिन 48.5 करोड़
चौथा दिन 24.00 करोड़- अर्ली ट्रेंड
टोटल कमाई 140.50 करोड़
अब तक इंडिया में इतने करोड़ तक पहुंचा है छावा का कलेक्शन
छावा को देखने वालों की सबसे बड़ी संख्या पुणे में है। ओवरऑल 64 परसेंट लोग वहां पर इस ऐतिहासिक फिल्म का आनंद ले रहे हैं। सुबह जहां 49ः शो हैं, वहीं दिन में 65 पर्सेंट और रात में 78ः लोग फिल्म देख रहे हैं। महाराष्ट्र में इस फिल्म को सभी शोज हाउसफुल मिल रहे हैं।
यही वजह है कि फिल्म ने महज चार दिनों के अंदर टोटल 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। अगर ये फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती है, तो इंडिया में मूवी के लिए 200- 300 का इस हफ्ते ही आंकड़ा पार करना कोई बड़ी बात नहीं होगी।