प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। महाकुंभ में लगातार भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रयागराज से पहली बार 200 डबल हेडेड इंजन (जिसमें एक इंजन आगे और एक इंजन पीछे होगा) वाली विशेष ट्रेनें चलेंगी। इनका संचालन शुरू कर दिया गया है। इसमें कानपुर के लिए 30, पं. दीन दयाल उपाध्याय के लिए 12, बांदा रूट पर आठ छिवकी से डीडीयू के लिए आठ आठ ट्रेन चलाई गई। छिवकी से बांदा, नैनी से डीडीयू के लिए, इसके अलावा झांसी, अयोध्या के लिए भी ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जा रहा है।
महाकुंभ के लिए रेलवे बोर्ड ने अतिरिक्त रेक भी प्रयागराज भेज दिया है। इससे अब प्रयागराज में 200 रेक हो गए हैं। पहले रेक की संख्या 125 थी। इन 200 रेकों में डबल हेडेड (दोनों तरफ) इंजन लगाए गए हैं, जिससे स्टेशन पर ट्रेन को बैक करने या इंजन बदलने में समय व्यय नहीं हो रहा। यह किसी आयोजन के लिए विशेष ट्रेनों के इंतजाम का बड़ा कीर्तिमान है। ये ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ से चलाई जा रही हैं। प्रयागराज से रिंग रेल का भी संचालन भी हो रहा है। जो प्रयागराज से अयोध्या और काशी, चित्रकूट आदि धार्मिक शहरों को जोड़ रहा है।
चार दर्जन ट्रेनें रद
डबल हेडेड इंजन वाली सबसे ज्यादा ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चल रही हैं। ऐसे में ट्रैक खाली रखने के लिए पहले से चल रहीं चार दर्जन ट्रेनें भी रद कर दी गई हैं। रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे व उत्तर मध्य रेलवे को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रयागराज में मौजूद इन तीनों जोनल रेलवे के नौ स्टेशनों में से आठ (प्रयागराज संगम स्टेशन बंद है) से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि लगातार भीड़ का आकलन किया जा रहा है। सभी रेलवे स्टेशन से आन डिमांड विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा है।
झूंसी से गोरखपुर के लिए पांच व बनारस के लिए आज चलेंगी दो विशेष ट्रेन
महाकुंभ नगर रू महाकुंभ में पूर्वाेत्तर से आने वाली भीड़ के प्रयागराज आने व जाने के लिए गुरुवार को 25 मेला विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें सात ट्रेनें प्रयागराज की ओर से चलेंगी। झूंसी से गोरखपुर के लिए पांच व रामबाग से बनारस के लिए दो ट्रेन चलेगी।इसमें झूंसी से गोरखपुर के लिए चलने वाली ट्रेनों में 05003 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष ट्रेन सुबह 07.45 बजे, 05149 मेला विशेष ट्रेन सुबह 11.15 बजे, 05268 मेला विशेष ट्रेन दोपहर 12.00 बजे, 05110 मेला विशेष ट्रेन दोपहर 12.45 बजे व 05151 मेला विशेष ट्रेन अपराह्न सवा तीन बजे चलाई जाएगी। इसके अलावा 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष ट्रेन रामबाग से सुबह 07.00 बजे, 05106 मेला विशेष ट्रेन रामबाग से शाम 4.30 बजे चलाई जायेगी।
वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि विशेष ट्रेनों के अलावा गाड़ी नंबर 04111, 04112, 04113, 04114, 04120, 05101, 05102 व 05104 का संचालन रिंग रेल के रूप में किया जाएगा। 19 फरवरी को पूर्वाेत्तर रेलवे से होकर 16 मेला विशेष गाड़ियां चली। 24 नियमित ट्रेन, चार रिंग रेल व छह लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन हुआ। कुल 50 ट्रेनें चलाई गई। यात्री किसी भी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल पर कर सकते हैं।