नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 60 रन से हराया। कराची के नेश्नल स्टेडियम में हुई इस टक्कर में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 320 रन बनाए थे।जवाब में अपने घर पर खेल रही मेजबान पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ढेर हो गई। हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इसका कारण बताया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि अगले मैच में जब उनकी भारत तो टक्कर होगी तो टीम किस प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी।
यंग-लाथम की तारीफ की
मोहम्मद रिजवान ने कहा, न्यूजीलैंड ने अच्छा टारगेट बनाया। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आस-पास देख रहे थे। हमने अपना बेस्ट प्रयास किया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा टारगेट रखा। हम पिच की स्थिति देखते हैं। पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और टॉम लैथम ने मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया। अंत में हमने वही गलती की जो हमने लाहौर में की थी और उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया। हमें बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली।
फखर जमान की चोट पर रिजवान ने कहा, ष्अभी तक निश्चित नहीं है, उन्हें अभी तक अपना रिजल्ट नहीं मिला है। वह कुछ दर्द में हैं। हमने दो बार लय खोई। एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय। यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला। मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
पाकिस्तान टीम अपने मैच में भारत से टकराएगी। यह मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान इस मैच में हार जाता है तो उनकी अगले राउंड में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो सकती है। अपने आखिरी ग्रुप मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। यह मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।