मुंबई। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। हालांकिअभिनेता के वकील ललित बिंदल ने इन सभी अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है। बॉलीवुड में हमने ऐसे कई एक्टर्स देखे हैं जो लाखों दिलों पर राज करते हैं लेकिन एक समय के बाद अचानक से स्पॉट लाइट से गायब हो जाते हैं। गोविंदा उन चंद अभिनेताओं में से एक हैं जिनका स्टारडम लगातार बढ़ता गया। लेकिन बाद में अचानकर कहीं खो सा गया। स्टाइल आइकन और डांसर गोविंदा 80 के दशक के अंत में और 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक थे।
इन हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं गोविंदा
एक्टर को उनके चाहने वाले प्यार से श्ची चीश् कहकर बुलाते हैं। तीन दशक से अधिक के करियर में गोविंदा ने 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, पार्टनर, भागम भाग और कई अन्य फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई।
एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेता ने सुनीता मुंजाल से शादी की है। कपल के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं। बीते काफी समय से गोविंदा और सुनीता सोशल मीडिया पर अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में झगड़े की अफवाहों के सामने आने के बाद से सुर्खियों में हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोविंदा और सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि एक्टर के वकील ने इन सभी बातों को खारिज किया और कहां कि अब उनके बीच सबकुछ ठीक है।
गोविंदा को हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी कॉमिंग टाइमिंग इतनी जबरदस्त थी कि वो किसी भी सीन को फनी बना सकते थे। उनकी सभी हीरोइनों में करिश्मा कपूर के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। जब गोविंदा अपने करियर की ऊंचाई पर थे, तब अभिनेता को साल 1999 में फिल्म निर्माता डेविड धवन ने पॉपुलर फिल्म बीवी नंबर 1 ऑफर की थी। लेकिन एक्टर ने फिल्म करने से मना कर दिया था।
फिल्म में करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में थीं। कई रिपोर्टों के अनुसार, गोविंदा ने फिल्म को करने से इसलिए मना किया क्योंकि वह सुष्मिता के साथ काम नहीं करना चाहते थे। हालांकि, ये गलती गोविंदा के करियर के लिए घातक साबित हुई। जो रोल गोविंदा के लिए लिखा गया था वह सलमान खान के पास गया। रिलीज के बाद फिल्म सुपरहिट हुई और सलमान खान को काफी पॉपुलैरिटी मिली। यहीं से उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी।
कितने करोड़ थी फिल्म की कमाई
यह फिल्म 12 करोड़ रुपए में बनी थी और दुनियाभर में इसने 41.6 करोड़ की कमाई की। हालांकि दूसरी ओर इस फिल्म के बाद गोविंदा के करियर में गिरावट देखी गई। साल 1999 के बाद गोविंदा ने सिर्फ दो हिट और कुछ औसत फिल्में दीं। इसके अलावा उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं और उनका करियर फीका पड़ने लगा। जल्द ही गोविंदा की फिल्में चलनी बंद हो गईं।