Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इस एक्ट्रेस के लिए गोविंदा ने तोड़ दी थी सगाई! सुनीता आहूजा ने ऐसे किया था फिर से राजी

sv news

मुंबई। फिल्मी दुनिया में अभिनय की बदौलत लोगों के दिलों पर गोविंदा (ळवअपदकं) राज करते हैं। फिल्मों के अलावा, अभिनेता पर्सनल लाइफ के विवादों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। शादीशुदा जिंदगी से जुड़े उनके किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। हाल ही में गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सामने आईं। इसके बाद फैंस समेत हर कोई हैरानी में पड़ गया। हालांकि, गोविंदा के एक बयान से लोगों ने राहत की सांस ली।

ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने तलाक की अफवाहों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। इस दौरान उन्होंने बताया कि देखिए ये सब बिजनेस से जुड़ी बातचीत है। इस समय मैं अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहा हूं। हालांकि, इस मामले में उनकी पत्नी का बयान सामने नहीं आया है। खैर, इन सभी के बीच अभिनेत्री नीलम कोठारी का नाम भी चर्चा में है। आइए फिर बात उस किस्से की कर लेते हैं, जब गोविंदा ने सुनीता आहूजा से सगाई तोड़ दी थी।

नीलम कोठारी को पसंद करते थे गोविंदा

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1990 में गोविंदा ने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में नीलम कोठारी के प्रति अपनी भावनाओं को स्वीकार किया था। गोविंदा की डेब्यू फिल्म के दौरान अभिनेत्री नीलम कोठारी से मुलाकात हुई थी और उन्होंने बताया था कि वह एक ऐसी महिला है, जिसके ऊपर कोई भी आसानी से दिल हार सकता है। हमने कई फिल्में साथ की और जितना हम मिलते थे, उतना ही मैं उन्हें पसंद करने लगा। मैंने उनके ऊपर अपना दिल खो दिया था।

फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में ज्यादा चर्चा नहीं थी, लेकिन सुनीता को नीलम के प्रति गोविंदा के झुकाव का पता था। गोविंदा ने भी इस बात को खुलकर स्वीकार किया है कि वह खुद सुनीता के सामने नीलम की तारीफ करते थे। इतना ही नहीं, वह सुनीता को भी नीलम की तरह बनने की सलाह देते थे और इस बात पर उनके बीच बहस भी हो जाती थी।

सुनीता से तोड़ दी थी सगाई 

गोविंदा ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि सुनीता के साथ उनका रिश्ता फिल्मी करियर से पहले शुरू हो गया था। उन्होंने यह भी बताया था कि शुरुआती दिनों में वह रोमांटिक अनुभव हासिल करने के लिए सुनीता के साथ थे।

अभिनेता ने इस बात का भी खुलासा किया था कि नीलम के लिए उनकी भावनाएं समय के साथ गहरी हो गई थीं। इस बारे में उनका कहना था कि श्मैंने सुनिता से मुझे छोड़ने के लिए कह दिया था। मैंने तो अपनी सगाई भी तोड़ दी थी। अगर सुनीता का मुझे पांच दिन के बाद फोन नहीं आता, तो शायद में नीलम से ही शादी कर लेता।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad