मिर्जापुर (राजेश सिंह)। महाकुम्भ-2025 के आगामी स्नान पर्व महाशिवरात्रि तथा मां विन्ध्यवासिनी धाम में आने वाले श्रद्धालुजन के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मंगलवार को आईजी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ नटवां तिराहा(जौनपुर तिराहा) व मीरजापुर-प्रयागराज जिगना पॉली बार्डर का भ्रमण/निरीक्षण कर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इसी क्रम में आईजी द्वारा एसएसपी के साथ मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखते हुए सुगमता पूर्ण मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन हेतु मंदिर सहित धाम क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान सीओ सदर, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा, प्रभारी निरीक्षक को0देहात, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्यधाम, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।