Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कोहली के 'विराट' शतक से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

 

sv news

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए।

भारत का स्कोर: 238/4 (42)

भारत का चौथा विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा। पांड्या 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

श्रेयस अय्यर ने शानदार 67 गेंदों में 56 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। वह फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।

शुबमन गिल के रूप में भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा। गिल ने 52 गेदों में 46 रनों की अहम पारी खेली।

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ भारत का पहला विकेट गिरा।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन (स्कोर- 241/10)

सलामी बल्लेबाज बाबर आजम 26 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट हार्दिक पंड्या को मिला। इसके बाद चोटिल फखर जमान के स्थान पर खेल रहे इमाम उल हक 10 रन पर रन आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने अर्धशतकीय (76 गेंद में 62 रन) पारी खेली, लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा, सलमान आगा 19 रन, तैय्यब ताहिर 4 रन, शाहीन अफरीदी 0 रन, नसीम शाह 14 रन, हारिस रऊफ 8 रन और खुशदिल शाह 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है, यानी जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी, वही आज भी खेल रही। 2 विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी धीमी हुई थी और अगले 5 ओवर में कोई चौका नहीं आया था।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज टीक नहीं पाए। पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खाती नजर आई। हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा, रविंद्र जडेजा को 1, अक्षर पटेल को 1 और हर्षित राणा को 1 विकेट मिले।

रोहित ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, 'इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे या बल्लेबाज़ी। यह पिछले मैच वाली पिच नहीं है लेकिन दिखने में पिछली बार की तरह ही लग रही। हो सकता है कि यह दूसरी पारी में धीमी हो जाए। हमारे लिए एक अच्छा मौक़ा है कि हम एक टीम के तौर पर वही करें, जो हमें करना है। पिछले मैच में जिस तरह हमने खेला था, वह हमारे लिए आसान नहीं था। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।'

रिज़वान ने टॉस के बाद कहा कि पिच अच्छी लग रही। इसलिए हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं। लड़के यहां की परिस्थितियों को जानते हैं और इस मैदान पर हमने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। हां, पिछला मैच हम हार गए थे, लेकिन वो अब हमारे लिए बीती बात हो चुकी है। आज हमारी टीम में फ़ख़र की जगह इमाम खेल रहे हैं।

भारत अगर जीता तो सेमीफाइनल में पहुंचना करीब-करीब पक्का हो जाएगा और पाकिस्तान के हारते ही उसके टूर्नामेंट से रवानगी करीब-करीब पक्की हो जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगा। 

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने स्टेडियम में ही मौजूद हैं और भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वो खिलाड़ियों से मिले। 

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे खेले गए हैं। इसमें से पाकिस्तान को 73 और टीम इंडिया को 57 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों का परिणाम नो रिजल्ट रहा है। 

चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान और भारत के बीच हमेशा कांटे की ही टक्कर हुई है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मैच जीते हैं। पिछली बार 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 

india's playing 11: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुबमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 हर्षित राणा, 10 मोहम्मद शमी, 11 कुलदीप यादव।

Pakistan's playing 11: 1 इमाम-उल-हक, 2 बाबर आजम, 3 सऊद शकील, 4 मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), 5 सलमान आगा, 6 तय्यब ताहिर, 7 खुशदिल शाह, 8 शाहीन शाह अफरीदी, 9 नसीम शाह, 10 हारिस रऊफ, 11 अबरार अहमद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad