![]() |
जांच सांकेतिक फोटो |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। इंटरनेट मीडिया पर महिला स्नानार्थियों का अमर्यादित वीडियो अपलोड करने और शेयर करने वालों के खिलाफ महाकुंभ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने उन इंटरनेट मीडिया एकाउंट को डिलीट करवाया है, जिस पर अशोभनीय वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसके साथ ही अकाउंट के सही संचालकों के बारे में भी मेटा कंपनी से पूरी जानकारी मांगी गई है, ताकि उन्हें चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी की जाए। दिव्य और भव्य महाकुंभ में देश के कोने-कोन से लाखों महिला श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आई थीं। इसी बीच कुछ लोगों ने शर्मनाक हरकत करते हुए स्नान और कपड़े बदलने के दौरान महिलाओं की वीडियो बना ली। फिर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। उधर, इंटरनेट मीडिया और सर्च इंजन पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की साइबर टीम को इस बारे में पता चला तो महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों का पता लगाया गया। यह भी पता चला कि नेहा नाम से बनाए गए इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा 38 वीडियो पोस्ट किए गए थे।
इसके अलावा भी कुछ दूसरे अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए गए थे। तब पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालक के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अमर्यादित वीडियो बेचने का दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल के विरुद्ध भी एफआइआर कराई गई थी। इसी कड़ी में अब महिला स्नानार्थियों के अमर्यादित वीडियो अपलोड करने वाले अकाउंट को डिलीट करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है, उन सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।