कुंभनगर (जितेन्द्र शुक्ला)। महाकुंभ मेला 2025 संगम की धरती पर जहां पवित्र त्रिवेणी में हर कोई डुबकी लगाने को आ रहा है तो वही लगातार 1 महीने से रोहतक हरियाणा द्वारा उदासीन आश्रम अपनी सेवा साधु संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए स्टील के बर्तनों में स्वादिष्ट भोजन का लंगर चल रहा है जी हां आपको बता दें कि सेक्टर 18 स्थित उदासीन आश्रम 14 जनवरी से महाशिवरात्रि तक विशाल लंगर का आयोजन चल रहा है जिसमें 30000 से ज्यादा श्रद्धालु प्रतिदिन लंगर का प्रसाद का रहे हैं यही नहीं प्रसाद पाने वाले श्रद्धालुओं ने उदासीन आश्रम को अपना ईश्वर मानकर उनका दर्शन हुआ आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। व्यवस्थापक शिव रामदास जी ने बताया कि महाकुंभ मेला में नर सेवा नारायण सेवा की भावना से सभी सेवक विभिन्न राज्यों से आकर अपनी सेवा कार्य श्रद्धालुओं के लिए कर रहे हैं और इसमें किसी प्रकार का दान या चढ़ावा नहीं लिया जाता । महाकुंभ मेला में पहली बार हरियाणा रोहतक द्वारा श्रद्धालुओं के लिए महाशिवरात्रि तक विशाल आयोजन चलता रहेगा।