Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सी.बी.सी. अपर महानिदेशक ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

sv news


कुंभनगर (राजेश शुक्ला)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के अपर महानिदेशक श्री अजय अग्रवाल ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में ’जनभागीदारी से जन कल्याण’ विषय पर लगायी गयी डिजिटल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इस डिजिटल प्रदर्शनी को शिक्षाप्रद एवं जनोपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार की विगत दस वर्ष की उपलब्धियों, कार्यकमों, योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों को भी दर्शाया गया है जिसमें नमो ड्रोन दीदी, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया, विद्याँजली, आत्मनिर्भर भारत, स्किल इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आज़ाद भारत के तीन नये कानून, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दर्शकों और जनसामान्य के लिए प्रदर्शित की गई है जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु अवलोकन कर लाभ उठा रहे हैं। उन्हांने बताया कि डिजिटल प्रदर्शनी में नई तकनीक जैसे एनामार्फिक वाल, एलईडी टीवी स्क्रीन वाल, होलोग्राफिक सिलेंडर से आम लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बेहतर जानकारी मिल रही है। श्री अग्रवाल ने बताया कि त्रिवेणी रोड सेक्टर एक स्थित महाकुंभ प्रयागराज में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लगाई गई यह डिजिटल प्रदर्शनी 26 फरवरी 2025 तक श्रद्धालुओं और आगंतुकों को जनकारी प्रदान करने के लिए देने के लिए खुली रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad