कुम्भनगर (राजेश सिंह)। महाकुंभ में हर तरफ भंडारा ही भंडारा। किसी भंडारे में पूडी और सब्जी तो किसी भंडारे में राजमा या कढ़ी चावल। कहीं, खिचड़ी तो कहीं चाय श्रद्धालुओं को परोसा जा रहा है। लेकिन आस्था के सबसे बड़े इस महाकुंभ मेले में एक भंडारा ऐसा है जहां दूध, दही, लस्सी व छाछ का भंडारा चलाया रहा है। यह पहल सपा नेता व शहर उत्तरी विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव की ओर से की जा रही है।
वह सेक्टर-16 स्थित संगम लोवर मार्ग पर अलग-अलग दिनों में दूध, दही, लस्सी और छाछ का भंडारा चलाते हैं। इधर से गुजरने वाले श्रद्धालु कतारबद्ध होकर इसे पाते हैं। यहां मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान का शिविर भी लगाया गया है। इसी शिविर में स्व. मुलायम सिंह यादव की मूर्ति भी अस्थायी रूप से स्थापित की गई है।
संदीप यादव ने “सूरज वार्ता” से बातचीत के दौरान कहा, भारतीय जनता पार्टी सिर्फ गाय, गोबर और गंगा की बात करती है लेकिन वह गाय तो पालती नहीं, गाय का पालन तो हम लोग करते हैं। हमारे इस शिविर में गाय की सेवा भी हो रही है, गाय ने बछिया को जन्म दिया और यहां साधु-संतों ने इस बछिया का नामकरण करते हुए ‘गंगा’ नाम रखा।
उन्होंने कहा, कि नेताजी (स्व. मुलायम सिंह यादव) भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन हम उनकी प्रेरणा से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह पहल कर रहे हैं।
सपा नेता मनोज सिंह काका कहते हैं, महाकुंभ के इस शिविर में आने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे यहां कृष्ण का पूरा गोकुल उतरा हुआ है। यहां गाय की सेवा हो रही है, दूध बांटा जा रहा है और छाछ बांटा जा रहा है। समाजवादियों के इस शिविर में नफरत नहीं बल्कि प्रेम बांटा जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले इस भंडारे की तस्वीर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी साझा किया था। जिसमें संदीप यादव खुद जलेबी बनाते हुए दिख रहे थे।