कुम्भनगर पहुंचने पर प्रदेशनेत्री रूचि तिवारी और मंत्री नंदी ने किया स्वागत
कुम्भनगर (राजेश शुक्ल/राजेश सिंह)। महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अपने मंत्रियों और शिवसेना पदाधिकारियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। वह हेलिकॉप्टर से दिल्ली पब्लिक स्कूल हेलीपैड पर उतरे, जहां प्रदेश सचिव शिवसेना रुचि तिवारी व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह और बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वह त्रिवेणी संगम स्नान के लिए रवाना हुए।
महाकुंभ में स्नान के बाद एकनाथ शिंदे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा, ष्प्रयागराज महाकुंभ आस्था, संस्कृति और अध्यात्म का संगम है। यहाँ संगम स्नान करना एक दिव्य अनुभव है। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने इस महाकुंभ को भव्य और सुव्यवस्थित बनाया है। इस पवित्र अवसर पर हमें भारतीय संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान शिक्षा मंत्री दादा भाऊ भूषे, भारी उद्योग मंत्री उदय सामंत, जल संसाधन मंत्री संजय राठौर, मंत्री भरत गोगावले, मंत्री गुलाब राव पाटिल, विधायक अमोल खटाल पाटिल सहित कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इनके साथ अभय द्विवेदी, अरविंद जी, ओपी मिश्र, सोनू सेठ, प्रमोद तिवारी उर्फ पिंटू, विकास तिवारी (विक्की), शिवाकांत दुबे, रोहन आजाद और कामेश्वर समेत कई शिवसैनिकों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
महाकुंभ में शिंदे और उनकी टीम के आगमन से श्रद्धालुओं और शिवसैनिकों में उत्साह देखने को मिला। प्रयागराज में शिवसेना नेताओं ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति की महिमा को और अधिक गौरवान्वित करने वाला है।