सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। हंडिया तहसील के अंतर्गत उतरांव थाना क्षेत्र के भिऊरा गांव निवासी नेता गोसाईं को एक साड़ ने पटककर मार डाला। मामला शनिवार रात लगभग साढ़े दस बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि नेता गोसाईं (55) रात्रि साढ़े दस बजे के करीब उतरांव थाने के पास से गुजर रहे थे कि अचानक एक सांड ने उनपर हमला कर दिया तत्पश्चात वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही उन्हें तत्काल एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया गया परिणामस्वरूप रस्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि नेता गोसाईं चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं जिनका अभी शादी भी नहीं हुआ है , उनकी पत्नी वर्तमान समय में बिहार में गई हुई है। नेता गोसाईं एक गरीब मजदूर हैं, मजदूरी ही उनके परिवार का एकमात्र सहारा है। परिजनो में मातम छाया हुआ है