Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पाकिस्‍तान की मीडिया बोली-संन्‍यास ले रहा सुपरस्‍टार, क्रिकेटर ने अपने बयान से उड़ा दी धज्जियां

sv news

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान की मीडिया ने एक स्‍टार खिलाड़ी के संन्‍यास लेने का दावा किया है। पाकिस्‍तानी मीडिया चौनल की क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद फखर जमान संन्‍यास की घोषणा करेंगे।

बता दें कि पाकिस्‍तानी चौनल समां टीवी की क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर फैली, जिसमें कहा गया कि 34 साल के फखर जमान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद वो चौंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। चौनल ने दावा किया कि फखर जमान ने चौंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्‍यास लेने का फैसला ले लिया है।

फखर जमान ने दी सफाई

इस खबर को उड़े हुए महज कुछ घंटे ही बीते थे कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें फखर जमान ने संन्‍यास की खबरों को खारिज किया। फखर जमान ने 10 मिनट और 11 सेकंड समय वाले वीडियो में साफ किया कि वह रिहैब कर रहे हैं और करीब एक महीने के अंदर क्रिकेट एक्‍शन में वापसी करेंगे।

मैं चोटिल हुआ और तभी एहसास हो गया था कि चौंपियंस ट्रॉफी में यह आखिरी मुकाबला है। मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाया और ड्रेसिंग रूम में रोने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। मैं चाहता था कि टीम को जीत दिलाऊं। मगर ऐसा करने में सफल नहीं रहा। हालांकि, मैंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है और उम्‍मीद है कि एक महीने के अंदर वापसी करूं।

मैंने अपने संन्‍यास को लेकर कई खबरें देखीं। मेरे दोस्‍तों ने मैसेज करके पूछा भी कि सच्‍चाई क्‍या है। मीडिया का काम है कि बातों को बनाकर पेश कर देते हैं। मगर मैंने संन्‍यास का कोई मन नहीं बनाया और वापसी पर ध्‍यान दे रहा हूं। मेरी कोशिश दमदार वापसी करके पाकिस्‍तान को जीत दिलाने की होगी।

खुद को बेहतर गेंदबाज मानते हैं जमान

फखर जमान ने वीडियो में बातचीत करते हुए कई विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्‍होंने इस दौरान यह भी बताया कि वो अपने आप को बल्‍लेबाज से बेहतर एक गेंदबाज मानते हैं। इस बारे में फखर जमान ने एक मजेदार खुलासा भी किया।

मैं बेहतर गेंदबाज हूं। मैंने कप्‍तान से कहा कि गेंदबाजी करना पसंद करता हूं। शादाब खान ने मुझे भरोसा दिलाया कि जब मैं कप्‍तानी करूंगा तो आपको टी20 प्रारूप में 2 ओवर जबकि वनडे प्रारूप में 5 ओवर गेंदबाजी कराऊंगा। मगर इसके अवसर नहीं मिले। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शादाब कप्‍तान था और कह चुका था कि 5 ओवर की गेंदबाजी पक्‍की। मगर कीवी टीम किसी कारण मैच नहीं खेली और ग्राउंड में आने के बाद होटल लौट गई। तो मेरे गेंदबाजी का मौका आया ही नहीं।

कौन सा फॉर्मेट है पसंदीदा

फखर जमान ने पीसीबी को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि वनडे प्रारूप उन्‍हें सबसे ज्‍यादा पसंद है। जमान ने कहा कि मैं टी20 खेल रहा हूं और वनडे भी। मुझे वनडे पसंद है। उन्‍होंने कहा कि मैं टेस्‍ट क्रिकेट भी खेलना चाहता हूं, लेकिन कोच मुझे वनडे के लिए बेहतर मानते हैं।

इसके अलावा फखर जमान ने बताया कि वो वापसी करने के बाद टीम की जरुरत के हिसाब से किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार हैं, लेकिन ओपनिंग उनका पसंदीदा स्‍थान है। उन्‍होंने कहा, श्श्मैं वापसी करने के बाद टीम के लिए कहीं भी खेलने को तैयार हूं। मगर आप पूछे तो बताना चाहूंगा कि ओपनिंग मेरा फेवरेट स्‍पॉट है, जहां मैं खुलकर खुद को एक्‍सप्रेस कर पाता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad