Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रोहित शर्मा का दुबई में दिखा जबरदस्‍त क्रेज, भारतीय कप्‍तान की एक झलक पाने को सड़क पर उमड़े फैंस

sv news

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दुबई में है। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की शुरुआत बेहतरीन रही। मैन इन ब्‍लू ने पहले 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्‍का कर लिया है। अपने पहले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को और दूसरे मुकाबले में मेजबान पाकिस्‍तान को रौंदा।

भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्‍यूजीलैंड से टकराएगी। यह टक्‍कर 2 मार्च को दुबई में होगी। ऐसे में भारतीय टीम का पास पर्याप्‍त समय है। इस 1 हफ्ते के समय में भारतीय टीम दुबई का भ्रमण कर रही है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ दुबई की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया।

रोहित का दुबई में क्रेज

दुबई में भारतीय कप्‍तान को जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिला। रोहित को सड़क पर देखकर फैंस ने सेल्फी के लिए उन्हें घेर लिया। फैंस रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों फैंस ने रोहित ने घेर रखा है। कोई उनके साथ सेल्‍फी लेना चाहता है तो कोई उन्‍हें कैमरे में कैद करना चाह रहा है।

रोहित ने बनाए 61 रन

चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 61 रन बनाए हैं।

बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले मैच में हिटमैन ने 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली थी।

इसके बाद पाकिस्‍तान से हुई टक्‍कर में रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली थी।

भारत ने बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान को 6-6 विकेट से मात दी थी।

भारतीय टीम टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रही है।

टीम के 4 अंक है और वह प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।

पूरी भारतीय टीम ही इस समय लय में नजर आ रही है। शुभमन गिल ने 2 मुकाबलों में 147.00 की औसत और 81.22 की स्‍ट्राइक रेट से 147 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 1 शतक भी लगाया है। वहीं पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली की बल्‍ला भी चल गया। कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। 2 मैच में विराट कोहली 122 रन जड़ चुके हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad