कुंभनगर (राजेश शुक्ल)। रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संगम में डुबकी लगाई। साथ ही प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय में रज्जू भैया की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग भी लिया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में ही हुआ।
राज्यपाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रज्जू भैया के विचारों, उनके योगदान और समाज में उनकी प्रेरणादायक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग और सामाजिक समर्पण का अनुपम उदाहरण है और उनकी प्रतिमा हमें उनके उच्च आदर्शों की स्मृति दिलाती रहेगी।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि रज्जू भैया कुशल संगठनकर्ता, महान राष्ट्रवादी चिंतक थे। उनका संपूर्ण जीवन सदैव राष्ट्रप्रेम व धर्मरक्षा के लिए समर्पित रहा। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने प्रो. राजेंद्र सिंह के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सादगी, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
उन्होंने छात्रों को आह्वान किया कि वे उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर समाज व राष्ट्र की उन्नति में योगदान दें। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने रज्जू भैयार के शिक्षा, समाज और राष्ट्र के प्रति योगदान को याद कियाऔर कहा कि उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेकर विश्वविद्यालय सतत प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ने भी अपने अनुभव साझा कर रज्जू भैया के सिद्धांतों का अनुसरण करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आशुतोष कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव द्वारा किया गया।
इसे भी पढ़ें- कुंभ मेला- 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, प्रयागराज में भीड़ इतनी कि 40 ज्ञड पहले करना पड़ा डायवर्जन