Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चाय में जली तस्वीर डालकर पी गई थीं रति अग्निहोत्री! जोखिम में डाल दी थी जान

sv news

 नई दिल्ली। रति अग्निहोत्री फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर कलाकार में से एक हैं। आज अभिनेत्री भले ही सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आती हों मगर एक जमाने में उन्होंने एक्टिंग और खूबसूरती से खूब लोकप्रियता हासिल की थी। रति को उनके फैंस स्वर्ग से उतरी श्अप्सराश् कहकर भी याद किया करते थे।

अभिनेत्री ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 10 साल की उम्र से ही कर दी थी। उन्होंने मॉडलिंग की फील्ड में काम करना शुरू किया था। आगे तमिल फिल्मों से उनके अभिनय की यात्रा की शुरुआत हुई। लेकिन आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि अभिनेत्री ने लोगों अपने एक सीन से हैरत में डाल दिया था।

कमल हासन के साथ शेयर की स्क्रीन

तमिल फिल्मों में काम करके तो उन्होंने फेम पाया ही मगर पहचान उन्हें साउथ के मशहूर अभिनेता कमल हासन के साथ की हुई फिल्म से मिली। कमल हासन के साथ फिल्म करने के बाद से हर तरफ बस उनकी चर्चा होने लगी। यह एक रोमांटिक ट्रेजेडी फिल्म थी जिसमें कमल हासन और रति की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म की सफलता के बाद ही उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए। लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा भी है जिस सुन आप हैरान हो जाएंगे। एक्ट्रेस ने फिल्म के एक सीन के लिए ऐसा बड़ा कदम उठा लिया था जिसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ सकता था।

रति ने पी ली थी हानिकारक चाय

इस फिल्म के डायरेक्टर श्के बालाचंदरश् थे। ‘एक दूजे के लिए’ बालाचंदर की तेलुगु फिल्म श्मारो चरित्रश् की रीमेक थी। फिल्म ने उस वक्त बंपर कमाई की थी साथ ही साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी। आज भी फिल्म को हिंदी सिनेमा की एक क्लासिक फिल्म माना जाता है। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार का नाम सपना था और कमल का वासुदेवन ‘वासु’। फिल्म में रति को एक इमोशनल सीन शूट करना था। सीन को खास और एकदम ओरिजिनल दिखाने के लिए जली हुई फोटो को चाय में डालकर पी लिया था। बता दें कि ये सीन फिल्म में मौजूद है।

डायरेक्टर की डिमांड पर उठाया था कदम?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रति ने बिलकुल वैसा ही किया था जैसे फिल्म के डायरेक्टर चाहते थे। एक रिपोर्ट के अनुसार रति ने असलियत में चाय में जली हुई फोटो डालकर सीन शूट किया था। इसके बाद इस सीन में उनके अभिनय को काफी पसंद किया था और उन्होंने इसके लिए खूब तारीफें बटोरीं थीं। हालांकि एक्ट्रेस एकदम सेफ थीं सबकुछ ठीक थी उनके साथ। इस फिल्म में अपनी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad