नई दिल्ली। सलमान खान बी-टाउन के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी फिल्मों का उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार रहता है। काफी समय से ऐसी चर्चा हो रही थी कि सल्लू मियां जवान के डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म में काम करने जा रहे हैं। शाह रुख खान के साथ जवान में काम कर चुके एटली, सलमान के साथ काम करने के लिए बेताब थे। उन्होंने फिल्म बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी, लेकिन एक समस्या ने इस पर ब्रेक लगा दिया है। दरअसल, सलमान खान और एटली की आगामी फिल्म ए6 के बनने पर समस्या कास्टिंग को लेकर आ रही है। बिग बजट में बनने वाली इस फिल्म में मेकर्स साउथ के दो सुपरस्टार्स को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन यह मुमकिन नहीं हो पाया। यहां तक कि हॉलीवुड स्टार की कास्टिंग भी इस फिल्म के मुसीबत कम नहीं कर पाया।
सलमान की फिल्म में नहीं आ रहे दो स्टार्स?
काफी समय से ऐसे कयास लग रहे थे कि एटली की फिल्म में सलमान खान, साउथ और हिंदी में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके कमल हासन (ज्ञंउंस भ्ंेंद) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हालांकि, किसी वजह से कमल इस फिल्म को नहीं कर पाए। फिर सलमान के साथ लीड रोल में सुपरस्टार रजनीकांत को कास्ट किया जाना था। मगर उनके साथ भी बात नहीं बनी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली रजनीकांत और कमल हासन से बात न बनने पर हॉलीवुड स्टार विल स्मिद को कास्ट करने वाले थे।
हॉलीवुड स्टार की एंट्री से नहीं खुश मेकर्स?
यहां तक कि सलमान खान ने एटली की बात विल स्मिद से करवाई थी। एटली और स्मिद की पॉजिटिव नोट पर बात भी चल रही थी, लेकिन सन पिक्चर्स की डिमांड थी कि वे फिल्म में रजनीकांत या फिर कमल हासन को चाहते हैं। वह बिना साउथ स्टार्स के फिल्म को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने एटली से दोबारा इस फिल्म पर काम करने के लिए कहा है। इस दौरान सलमान और एटली एक साथ टच में हैं और वे इस फिल्म को दोबारा शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।