Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मौनी अमावस्या का भी रिकॉर्ड टूटा, एक ही दिन में चली 388 ट्रेन

sv news

कुम्भनगर (राजेश शुक्ल)। दुर्घटनाएं हुई, जानें गई, चहुंओर भयंकर जाम है। संगम स्टेशन को महाकुंभ तक बंद करना पड़ा है। 15-20 किलोमीटर तक लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है, जगह-जगह बैरिकेडिंग और वाहनों के प्रतिबंध से लोग परेशान हैं। लेकिन प्रयागराज आने वाली भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है। जो कुछ हो रहा है वह अप्रत्याशित है।

चाहे भीड़ आ रही हो या उनको प्रबंधित करने के लिए चलाई जा रही सैकड़ों ट्रेन। बढ़ती भीड़ को लेकर बस इतनी कल्पना करिए कि रेलवे ने मौनी अमावस्या से भी ज्यादा ट्रेनों का संचालन 16 फरवरी को किया। मौनी पर रेलवे ने आठ रेलवे स्टेशनों से 364 ट्रेनों का संचालन किया था। लेकिन रविवार को 388 ट्रेनें चलानी पड़ी।

इसके बावजूद भीड़ का दबाव कम नहीं हो रहा है। हर रेलवे स्टेशन के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जुटी है। स्टेशन आने-जाने वाले सारे मार्ग जाम हैं। आपात प्लान लागू है। भीड़ डायवर्ट है, सीधे स्टेशन पर प्रवेश बंद है।

एक ओर से प्रवेश दूसरे ओर से निकास का नियम लागू है। लेकिन भीड़ का दबाव बना हुआ है। 16 फरवरी को रेलवे ने 24 घंटे में महाकुंभ विशेष और दैनिक ट्रेनों के माध्यम से लगभग 18.48 लाख से अधिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।

एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 222 मेला विशेष समेत कुल 364 ट्रेनों का संचालन हुआ। लेकिन 16 फरवरी को 179 मेला विशेष ट्रेनों के साथ 388 ट्रेनों का संचालन किया गया। मौनी अमावस्या से ज्यादा संख्या में दैनिक ट्रेनों का संचालन किया गया है।

आपात प्लान लागू किया गया है, ताकि यात्रियों को सुगमता के साथ यात्रा कराई जा सके। ट्रेनों का संचालन उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी से, पूर्वाेत्तर रेलवे के रामबाग, झूंसी से और उत्तर रेलवे के प्रयाग व फाफामऊ से मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। आगे भी लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हम यात्रियों की सुरक्षित संरक्षित यात्रा के लिए संकल्पबद्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad