मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। महाकुंभ में महाशिव सेवा समिति द्वारा आगामी 26 फरवरी बुधवार को विशाल महाशिवरात्रि मेला व शिव गंगा यात्रा का आयोजन करने जा रही है। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी प्रेम शंकर सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। श्री सिंह ने सूरज वार्ता प्रतिनिधि को बताया कि उक्त कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा, जो करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम की जानकारी राम कृष्ण जायसवाल भाजपा नेता ने देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है।