मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ब्लॉक संसाधन केंद्र मांडा में खंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश सिंह के नेतृत्व में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंगल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने व सुगमता हेतु दो दिवसीय कार्यशाला प्रारम्भ हुई इसमें मीना मंच के 53 सुगमकर्ता सम्मिलित हुए। राज्य स्तरीय संन्दर्भदाता द्वारा इस अवसर पर कहा कि पावर एंजेल्स सशक्तिकरण और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए सर्वप्रथम सुगमकर्ता को स्वयं में उन गुणों का विकास करना चाहिए संदर्भ दाता रामेंद्र कुमार सक्सेना एवं संध्या राय जी ने विद्यालय में होने वाली विभिन्न बैठकों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करना आवश्यक है।सुगमकर्ताओं ने अपने विद्यालयों में मीना मंच के माध्यम से होने वाले परिवर्तनों पर भी चर्चा की ।यह कार्यशाला किशोर किशोरियों में आत्म सम्मान ,आत्म सुरक्षा की भावना एवं जीवन कौशल के विकास हेतु अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगी। जनपद जनपद स्तरीय विकासखंड मांडा की मिशन शक्ति नोडल श्रीमती प्रतिभा चौधरी द्वारा पावर एंगल सशक्तिकरण के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से विनोद कुमार मिश्रा राज किशोर फूलचंद होरीलाल इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।