Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाला नदीम क्यों हो गया लापता?

sv news

मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के पूठ गंगनहर पुल से लापता यूट्यूबर जिला मुजफ्फरनगर के खतौली में एक ढाबे के पास मिल गया। जिसके बाद परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली। युवक ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड के कारण डिप्रेशन में चला गया था, जिसके चलते वह लापता हो गया था। उधर, पुलिस ने बयान दर्ज कर युवक को सौंप दिया है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव निवासी नदीम पुत्र नूर इस्लाम यूट्यूबर के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर व सिंगर भी है। बीते मंगलवार को नदीम घर से होंडा सिटी कार को लेकर रोहटा थाना क्षेत्र के पूठ गंगनहर पुल पर पहुंचा था। उसने पिता के मोबाइल पर फोन कर बताया था कि उसको अब तलाश नहीं करना। पिता की शिकायत पर पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों की मदद से पूठ गंगनहर पुल से भोला झाल तक लगभग चार किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया था, लेकिन घंटों बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा था। 

सात वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग

रविवार शाम को नदीम ने जिला मुजफ्फरनगर के खतौली स्थित एक ढाबा संचालक से अपने परिजनों को फोन कराया, जिस पर परिजन मौके पर पहुंच गए और वहां से उसे रोहटा थाने ले गए। इसके बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी कर उसे परिजनों को सौंप दिया। सोमवार देर शाम नदीम ने फोन पर बताया कि पिछले सात वर्ष से दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी दिसंबर में शादी हो गई थी। इसके बाद युवती वहां ससुराल में रहने को राजी नहीं थी। इस पर नदीम उसे समझाने का प्रयास करता था। मंगलवार को किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस कारण वह डिप्रेशन में आ गया और खुद से ही रोहटा थाना क्षेत्र के पूठ गंगनहर पुल पर जाकर अपनी कार खड़ी कर लापता हो गया। 

राम और रहीम दोनों को मानता हूं

नदीम ने फोन पर बताया कि शुरू से ही हिंदू समाज के लोगों के बीच में रहा है, जिसके चलते राम और रहीम दोनों को मानता है। अभी पिछले वर्ष केदारनाथ बाबा के दर्शन करके आया है। इसके अलावा भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए हरिद्वार से जल भी लाया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad