Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लेबनान में इजरायल ने किया ड्रोन से हमला, हमास कमांडर मुहम्मद शाहीन को मार गिराया

sv news

बेरूत। इजरायली सेना ने सोमवार को लेबनान में हमास के कार्रवाई प्रमुख मुहम्मद शाहीन को ड्रोन हमले में मार गिराया। शाहीन को दक्षिण लेबनान के बंदरगाह शहर सिडान में मारा गया। ड्रोन हमले के समय वह कार से जा रहा था तभी उसे निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने कहा है कि शाहीन बीते समय में इजरायल विरोधी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था। गाजा में युद्धविराम के समय में भी वह इजरायल विरोधी गतिविधियों में लिप्त था।

सैनिकों की वापसी की मांग

इस बीच इजरायल ने लेबनान में समझौते के अनुसार पांच रणनीतिक ठिकानों पर अपने सैनिकों की संख्या कम की है। लेकिन हिजबुल्ला ने लेबनान से सभी इजरायली सैनिकों की वापसी की मांग की है। कहा है कि लेबनान में इजरायली सैनिकों के रहते स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण नहीं हो सकती है, इसलिए उनकी वापसी जरूरी है।

हमास को खत्म करने का प्लान

रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्काे रुबियो ने यरूशलम पहुंचकर नेतन्याहू से मुलाकात की। इस दौरान रूबियो ने कहा कि हमास को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, जब तक हमास ऐसी ताकत के रूप में खड़ा है जो शासन कर सकता है या एक ऐसी ताकत के रूप में खड़ा है, जो हिंसा के इस्तेमाल से धमकी दे सकता है, तब तक शांति असंभव है। इसे खत्म किया जाना चाहिए।इस बीच रविवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले में तीन फलस्तीनी पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। हमास ने इसे युद्धविराम का उल्लंघन बताया है। इजरायली सेना ने कहा कि हमले में कई हथियारबंद लोगों को निशाना बनाया गया था जो पास में तैनात इजरायली बलों की ओर बढ़ रहे थे। इजरायल ने गाजा निवासियों से सेना के निर्देशों का पालन करने और क्षेत्र में इजरायली सैनिकों के पास जाने से परहेज करने का आह्वान किया। इस बीच एपी के अनुसार पश्चिम एशिया में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकाफ ने फाक्स न्यूज को बताया कि उन्होंने नेतन्याहू और मिस्त्र-कतर के अधिकारियों के साथ इस सप्ताह बातचीत जारी रखने के बारे में रविवार को उपयोगी बातचीत की। मिस्त्र और कतर बंधक समझौते और संघर्ष विराम में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad