मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा में रिश्तेदारी के दौरान 35 वर्षीय बबलू सोनकर की सड़क पर अनियंत्रित मैजिक वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई। परिजनों ने मेजा थाने पर हंगामा किया और दिवंगत की पत्नी ने अज्ञात चालक के खिलाफ...
रिश्तेदारी पहुंचे युवक की सड़क किनारे जाते समय अनियंत्रित मैजिक वाहन की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने मेजा थाने पर बवाल काटते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस टीम के समझाने पर दिवंगत युवक की पत्नी ने अज्ञात मैजिक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना अंतर्गत बेलन बरौधा गांव निवासी 35 वर्षीय बबलू सोनकर पुत्र स्व. पन्नालाल सोनकर शुक्रवार को सुबह मेजा थाना क्षेत्र के बसहरा गांव आया हुआ था। बबलू सोनकर दोपहर दो बजे करीब गांव के पास ही सड़क पर किसी काम से पैदल जा रहा था। सामने से अनियंत्रित मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बबलू सोनकर छिटककर दूर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची मेजा पुलिस ने मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रानी देवी सहित घरवालों के रोते बिलखते बुरा हाल था। अचानक हुई घटना से नाराज परिजनों ने मेजा थाने पर जमकर बवाल काटा। मेजा पुलिस के समझाने बुझाने पर माने परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने की प्रक्रिया पूर्ण कराया। दिवंगत की पत्नी ने अज्ञात मैजिक वाहन चालक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया।