Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भगवान शिव के किरदार में अक्षय कुमार और रुद्र बने प्रभास ने फैंस को किया हैरान

sv news

नई दिल्ली। विष्णु मांचू अभिनीत तेलुगू ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म कन्नप्पा 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म, एक शिकारी और योद्धा भक्त कन्नप्पा के जीवन पर आधारित है,जो नास्तिक, थिन्नाडु से भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त में से एक बन जाता है। भक्त भगवान को अपनी आंखें दान कर देता है।

टीजर में कौन-कौन आया नजर?

अब हाल ही में कन्नप्पा का नया टीजर रिलीज हुआ है। इसमें विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहनलाल की प्यारी सी झलक देखने को मिल रही है। टीजर में दिखाया गया है कि जैसे ही वह युद्ध की वास्तविकताओं का सामना करता है और अपने सैनिकों को खो देता है, वह अपने विश्वास पर सवाल उठाने लगता है। फिल्म की कहानी भगवान शिव के एक भक्त के इर्द-गिर्द घूमती है।

भगवान शिव के रोल में नजर आए अक्षय कुमार

हाल ही में मुंबई में फिल्म का दूसरा टीजर लॉन्च किया गया था। इस दौरान अभिनेत्री मधु और अक्षय कुमार नजर आए थे। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आए। इसके अलावा टीजर के आखिरी कुछ सेकेंड में रुद्र के रूप में नजर आए प्रभास महफिल ही लूट ले गए। सोशल मीडिया पर उनका ये लुक काफी वायरल हो रहा है।

पार्वती को क्यों नहीं था विश्वास

मोहनलाल ने फिल्म में किराता का किरदार निभाया है, जो एक आदिवासी नेता है। उसे श्पाशुपतास्त्र का स्वामीश् कहा जाता है। इसके अलावा प्रभास ने फिल्म में दिव्य संरक्षक रुद्र की भूमिका निभाई है, जो भगवान शिव की आज्ञा पर काम करते हैं। टीजर में काजल अग्रवाल को देवी पार्वती के रूप में दिखाया गया है, जो भगवान शिव से पूछती हैं कि कन्नप्पा आपका भक्त कैसे बन सकता है, क्योंकि उन्हें ईश्वर में विश्वास नहीं है।

क्या है फिल्म का बजट?

यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के करीब के बजट में बनी है। कन्नप्पा को तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार अपना तेलुगु डेब्यू कर रहे हैं। उनके और प्रभास के अलावा फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु मोहनलाल सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad