Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ये क्या हुआ! ‘छावा’ के सामने झुक गया ‘पुष्पा’, टूटा एक और रिकॉर्ड

sv news

 नई दिल्ली। विक्की कौशल (टपबाल ज्ञंनेींस) की फिल्म छावा (ब्ीींअं) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म भारत और दुनिया भर में अपनी कमाई से इतिहास रच रही है। फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी डबल डिजिट में कमाई कर रही है।

दुनियाभर में भी कमाल कर रही छावा

छावा अब भारत में 14वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसने भारत में कई बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया,जिसमें आमिर खान की दंगल भी शामिल है, जिसने 15वें दिन तक 412.87 करोड़ रुपये कमाए थे। सैकनिलक के अनुसार, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत छावा ने विदेशों 73 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दुनिया भर में इसका ग्रास कलेक्शन 566.5 करोड़ रहा।

लोगों को पसंद आया क्लाइमेक्स सीन

फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा वॉरियर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। तमाम कंट्रोवर्सी के बावजूद फिल्म को बड़ी सफलता मिली। विक्की कौशल के अब तक के करियर में ये उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक है। वहीं फिल्म के क्लाइमेक्स सीन ने कई लोगों को इमोशनल कर दिया। दो सप्ताह पूरे होने के बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। अपने महाराज पर हुए इतने अन्याय को देखकर दर्शक सिनेमाघरों से भावुक होकर निकल रहे हैं।

कितना रहा फिल्म का 16वें दिन का कलेक्शन?

वहीं अब फिल्म का 16वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। इंडस्ट्री ट्रैकर ैंबदपसा.बवउ के अनुसार, विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ने सभी भाषाओं में अपने 16वें दिन भारत में लगभग 21 करोड़ की अनुमानित कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 433.50 करोड़ रुपये हो गया है।

छावा ने पुष्पा 2 को छोड़ा पीछे

वहीं अगर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से इसकी तुलना की जाए तो पुष्पा भले ही साउथ सुपरस्टार की फिल्म थी लेकिन इसने सबसे ज्यादा कमाई हिंदी बेल्ट में की है। देशभर में पुष्पा के 1234.1 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन में आधी कमाई हिंदी बेल्ट से ही मिली। सिर्फ हिंदी में फिल्म ने 812.14 करोड़ रुपये कमाए थे। पुष्पा 2 ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम मिलाकर सिर्फ 421.96 करोड़ रुपये की कमाई की थी। छावा ने पुष्पा 2 के इस कलेक्शन को 16वें दिन तोड़ दिया। 433.50 करोड़ कमाते हुए इसने पुष्पा 2 को पछाड़ दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad