Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रूस-यूक्रेन युद्ध कवर कर रही थी महिला पत्रकार, शरीर के उड़ गए परखच्चे

sv news

रॉयटर्स, मॉस्को। रूस के सरकारी टीवी चौनल ने बुधवार को बताया कि यूक्रेन की सीमा के पास बेलगोरोड क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक रूसी सरकारी टीवी पत्रकार की मौत हो गई और उसका कैमरामैन गंभीर रूप से घायल हो गया।

युद्ध की रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार एना प्रोकोफीवा और कैमरामैन दिमित्री वोल्कोव यूक्रेनी सेना द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए। चौनल ने एक बयान में कहा कि 35 वर्षीय प्रोकोफीवा की अपने पेशेवर कर्तव्य का पालन करते हुए मौत हो गई।

ड्रोन से लगातार हो रहे हमले

रूस के दक्षिणी बेलगोरोड क्षेत्र में यूक्रेन की ओर से लगातार ड्रोन और गोलाबारी के हमले हो रहे हैं, यूक्रेन की सीमा से लगे एक अन्य रूसी क्षेत्र कुर्स्क से यूक्रेन के पीछे हटने के बीच वहां जमीनी लड़ाई की अपुष्ट रिपोर्टें हैं।

रूसी अधिकारियों और मीडिया ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में एक तोपखाने के हमले में दो रूसी पत्रकार और उनके ड्राइवर सहित छह लोग मारे गए, जो पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र के मॉस्को-नियंत्रित हिस्सों में काम पर गए थे। पत्रकारों की सुरक्षा समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण के बाद से लगभग 20 मीडियाकर्मी मारे गए हैं।

खटाई में पड़ रही युद्धविराम की कवायद

यूक्रेन में युद्धविराम के लिए चल रही कवायद खटाई में पड़ती नजर आ रही है। यूक्रेन और रूस ने एक-दूसरे पर ऊर्जा संयंत्रों पर हमले की रोक का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसके चलते रूस पर नए प्रतिबंधों की मांग की है।

इस बीच काला सागर में युद्धविराम लागू होने और मालवाहक जहाजों का आवागमन शुरू होने को लेकर भी शंकाएं पैदा हो गई हैं। काला सागर में युद्धविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की वार्ता में सहमति बनी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad