Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

होली और रमजान पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं! मेजा पुलिस ने कर ली एक्शन की तैयारी

SV News

होली से पहले फ्लैग मार्च, होली के रंग में भंग डालने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में होली और रमजान को लेकर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। गुरुवार को क्षेत्र में मेजा कोतवाली के पुलिस जवान भ्रमण करते नजर आए।

SV News

सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कोतवाल राजेश उपाध्याय ने पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के रामनगर, सिरसा बाजार, सोनार का तारा, मेजारोड, मेजाखास, कोहड़ार बाजार सहित क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शांति और सद्भाव का संदेश दिया गया। दरअसल, रंगों के त्यौहार होली का पर्व इस बार रमजान की जुमा के दिन पड़ रहा है। लिहाजा कौमी एकता और शांति व्यवस्था में कोई खलल न हो और असामाजिक तत्वों की करतूत के कारण कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर चौकसी में जुटी है।

SV News

सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि होली और रमजान के पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए, इसलिए फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों और हुड़दंग करने वालों को आगाह किया जा रहा है। क्योंकि अगर ये किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना करने का प्रयास करते हैं, तो तैनात पुलिस बल द्वारा फौरन कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
इसके लिए पहले ही मेजा कोतवाली, पुलिस चौकी मेजारोड, पुलिस चौकी कोहड़ार, पुलिस चौकी सिरसा व पुलिस चौकी जेवनिया में शांति समिति की बैठक कर प्रशासन पूरी तैयारी हो चुका है। इसके लिए पुलिस प्रशासन कड़ी निगरानी में जुटा है। कोतवाल राजेश उपाध्याय अपने दलबल के साथ क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं और हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए क्षेत्रवासियों से अपील भी की जा रही है।

SV News

इस दौरान चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी मेजारोड अंकुश कुमार, चौकी प्रभारी कोहड़ार अमित कुमार व चौकी प्रभारी जेवनिया मनोज कुमार, दरोगा परमानंद सिंह, दरोगा डी के आनन्द, दरोगा झब्बू सिंह यादव, दरोगा बलवंत सिंह, दरोगा गौरव यादव, दरोगा अक्षय भदौरिया, दरोगा बृजेश कुमार, दरोगा देवेन्द्र कुमार, दरोगा मनोज कुमार, दरोगा नीतेश कुमार, दरोगा लेखपाल सिंह, दरोगा रविन्द्र सिंह, दरोगा जितेन्द्र मौर्या, दरोगा परलोक चौधरी, दरोगा नीलेश मौर्या, दरोगा श्रीगोविन्द सिंह, दरोगा सूरज राम, दरोगा रामबिलास, दरोगा बृजेश यादव, दरोगा कमलेश्वर राय, दरोगा सचिन गुप्ता सहित भारी संख्या में पुलिस टीम व महिला दरोगा शिम्पी सिंह यादव, प्रिया बाजपेई, कुसुमलता सहित दर्जनों सिपाही मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad