गेहूं के खेत में मिला शव, फैली सनसनी, दहल उठा कलेजा
इलाकाई पुलिस ने तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में
यमुनानगर, प्रयागराज (राहुल यादव)। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अंतर्गत भिटार गांव में सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब घर के सामने गेहूं के खेत में सात वर्षीय मासूम बालिका का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिटार गांव निवासी पिंटू भारतीया की सात वर्षीय पुत्री शिवानी रविवार की रात घर वालों के साथ खाना खाकर सो गई थी। सोमवार को सुबह स्वजनों ने देखा तो वह अपने बिस्तर पर नहीं थी। लड़की के घर पर न होने से घर के सभी स्वजन परेशान हो उठे और उसकी खोजबीन करने लगे। सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब घर के सामने गेहूं के खेत में उसका शव देखा गया तो सनसनी फैल गई। बेटी का शव देखकर स्वजनों में रोना पीटना मच गया। मामले की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस को दी। मौके पर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी करछना कृष्ण मोहन सिंह व चौकी प्रभारी भीरपुर अमित सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करने लगे। मासूम के साथ हैवानियत की जांच कर रहे आला अधिकारियों ने परिजनों द्वारा जताई गई आशंका पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सक्षम अधिकारियों ने मामले में जल्द खुलासा करने और शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया है कि घटना में शामिल सभी जल्द पकड़ लिए जायेंगे।