अमरोहा। राष्ट्रीय स्तर की पावर वेटलिफ्टिग चौंपियनशिप 2022 में हसनपुर के इकबाल सैफी ने विभिन्न प्रकार से 580 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। 16 से 20 मार्च तक गुजरात के सूरत के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में हसनपुर की अब्दुल्ला कालोनी निवासी इकबाल सैफी ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इकबाल सैफी के भतीजे सद्दाम प्रधान ने बताया कि उनके चाचा का चयन इस वर्ष ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कामनवेल्थ/राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिभाग के लिए हो गया है। बेटे की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। गोल्ड मेडल जीतने की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उल्लेखनीय है कि इकबाल सैफी इससे पहले भी वेटलिफ्टिग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। ताइक्वांडो में गजरौला के कुशाग्र, मंशा और प्रीति ने जीता सोना
अमरोहा में आयोजित हुए जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में औद्योगिक नगरी के बच्चों का भी जलवा रहा। यहां के तीन बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल कर नाम रोशन किया है। इससे स्वजन में खुशी का माहौल है।
स्थानीय सीएचसी में तैनात ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी मनोज सैनी का पुत्र कुशाग्र सैनी, मंशा अग्रवाल और प्रीति स्पार्टन ताइक्वांडो एकेडमी में आत्मरक्षा के गुर सिखाते हैं। रविवार को जिला मुख्यालय पर अमरोहा ताइक्वांडो फाउंडेशन की तत्वाधान में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गजरौला, धनौरा, सम्भल, चंदौसी व अमरोहा के बच्चे शामिल हुए। इस क्रम में गजरौला के कुशाग्र सैनी ने कोरिया प्रतियोगिता में गोल्ड, मंशा अग्रवाल ने कोरिया में गोल्ड व फोमसे प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया। ऐसे ही प्रीति ने भी कोरिया में गोल्ड व फोमसे प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल झटका है। इस पर उन्हें सम्मानित भी किया। कोच सुमित कौशिक ने बताया कि गजरौला के तीनों बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।