नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला शतक ईशान किशन के बल्ले से निकला। रविवार को खेले गए लीग के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से मात दी थी। इस हाई स्कोरिंग मैच में ईशान किशन ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। ईशान ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इस बीच आइए जानते हैं कि आईपीएल के हर सीजन में पहली सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं।
लीग के पहले ही मैच में लगा शतक
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। लीग के पहले ही मैच में कोलकाता के ब्रेंडन मैकुलम ने शतक लगाया था। उन्होंने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन ठोक दिए थे। यह मैच आरसीबी के खिलाफ खेला गया था। लीग के पहले सीजन में कुल 6 शतक लगे थे। माइकल हसी, एंड्रयू साइमंड्स, एडम गिलक्रिस्ट, सनथ जयसूर्या और शॉन मार्श के बल्ले से भी सेंचुरी निकली थी।
आईपीएल में लगे पहले शतक
आईपीएल 2009 का पहला शतक दिल्ली डेयरडेविल्स के एबी डिविलियर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (105’) बनाया था।
आईपीएल 2010 का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान (100’) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाया था।
आईपीएल 2011 की पहली सेंचुरी किंग्स 11 पंजाब के पॉल वाल्थाटी (120’) ने चेन्नई के खिलाफ जड़ी थी।
आईपीएल 2012 का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे (103’) ने आरसीबी के खिलाफ ठोका था।
आईपीएल 2013 का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉटसन (101) ने चेन्नई के विरुद्ध लगाया था।
आईपीएल 2014 का पहला शतक मुंबई इंडियंस के लेंडल सिमंस (100’) ने पंजाब के खिलाफ ठोका था।
आईपीएल 2015 का पहला शतक चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रेंडन मैकुलम (100’) ने हैदराबाद के खिलाफ लगाया था।
आईपीएल 2016 का पहला शतक दिल्ली के क्विंटन डिकॉक (108) ने आरसीबी के खिलाफ ठोका था।
आईपीएल 2017 का पहला शतक दिल्ली के संजू सैमसन (102) ने राइजिंग पुणे के खिलाफ लगाया था।
प्च्स् 2018 का पहला शतक किंग्स 11 पंजाब के क्रिस गेल (104’) ने हैदराबाद के खिलाफ जड़ा था।
आईपीएल 2019 का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन (102’) ने हैदराबाद के खिलाफ ठोका था।
आईपीएल 2020 का पहला शतक किंग्स 11 पंजाब के केएल राहुल (132’) ने आरसीबी के खिलाफ बनाया था।
आईपीएल 2021 का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन (119) पंजाब के विरुद्ध बनाया था।
आईपीएल 2022 का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (100) ने मुंबई के सामने जड़ दिया था।
आईपीएल 2023 का पहला शतक हैदराबाद के हैरी ब्रूक (100’) ने कोलकाता के विरुद्ध जड़ दिया था।
आईपीएल 2024 का पहला शतक आरसीबी के विराट कोहली (113’) ने राजस्थान के विरुद्ध ठोका था।