मांडा प्रयागराज (शशि भूषण द्विवेदी)। लगभग एक माह पुराना शव तालाब में मिलने की सूचना पर पहुँच पुलिस कर्मियों ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त हो गया था।
मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज चौकी क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर नहवाई गाँव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक तालाब में एक वृद्ध की सड़ी गली बदबू युक्त लाश देख ग्रामीणों ने मांडा पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एक माह पहले महाकुम्भ से लौट रहे मध्य प्रदेश के कुछ लोग नहवाई प्राथमिक विद्यालय के समीप रात रुके थे और शौच के दौरान एक 60 वर्षीय वृद्ध गायब हो गया था। घटना की सूचना मांडा थाने में देकर और गुमशुदगी दर्ज कराकर वृद्ध के परिजन मध्य प्रदेश चले गए थे। उस समय तालाब में पानी भरा था। दो दिन से मशीन से तालाब का पानी लोगों ने सिंचाई के लिए निकाला, तो एक वृद्ध का शव मिला। इंस्पेक्टर मांडा का अनुमान है कि यह शव उसी वृद्ध का हो सकता है, क्योंकि उम्र व पहनावा गुमशुदगी में दर्ज मुकदमे के अनुसार ही है। फिलहाल वृद्ध के परिजनों को पुलिस ने गुमशुदगी में लिखे पते और फोन नंबर पर सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह शव उसी वृद्ध की है या नहीं।