मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरुवा के धर्मपुरा गांव के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले गाजे बजे के साथ शिवजी की बारात निकली गई। पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शिवजी की बारात का शुभारंभ किया गया। बारात में भक्तों के जयकारों से माहौल भक्ति में हो गया। शिवजी की बारात में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहे। शिवजी की बारात गांव से गुजरते हुए जगह-जगह के मंदिर में विधि विधान से पूजा पाठ कर गांव भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे और मूर्ति प्राप्त प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
वही गांव के लोगों ने बताया कि यह मंदिर 200 साल पुराना है यहां पर आने से लोगों की हर एक मनोकामना पूर्ण होती हैं जिससे लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर में बंगला मुखी माई, सरस्वती मां, बाला जी महाराज, काली माता जी, हनुमान जी, राम दरबार, शनि देव महराज सहित अन्य देवी देवता विराजमान है।
मंदिर नव निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले राजेश मिश्र ने कहा कि हमारा जन्म भारत वर्ष में हुआ है जिससे हमें हिंदू होने का गर्व है। हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है।
वही मंदिर में सहयोग बनाने में कृपा शंकर मिश्र,कमला शंकर मिश्र, राम आशीष मिश्र,अनिल मिश्र,अभिषेक मिश्र,लाल मणि मिश्र,उमाकांत मिश्र,देवेश मिश्र, कवीस मिश्र, आकाश मिश्र शामिल रहे। अंकित मिश्रा ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है ऐसी जानकारी हमारे बाबा बताते हैं।