मेजा, प्रयागराज विमल पाण्डेय। सोमवार को विशाल कैंडल मार्च एनटीपीसी एक्सीक्यूटिव एसोशिएशन मेजा (नीम) द्वारा निकाला गया जिसमे मेजा परियोजना के सैकड़ों कर्मचारी अपने परिवारों के साथ उपस्थित थे। ये सभी कर्मचारी स्व॰ कुमार गौरव जो कि केरनदारी परियोजना झारखंड मंे स्थित है उनकी कार्यालय जाते समय 08 मार्च 2025 को बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए एनटीपीसी की उच्च प्रबंधन से हत्यारों को शीघ्र पकड़ कर सजा दिलवाने तथा कुमार गौरव के आश्रितों को एनटीपीसी मे स्थायी रोजगार की मांग की। आर के द्विवेदी (अध्यक्ष नीम) ने बताया कि देश की महारत्न कंपनी एनटीपीसी पिछले 50 वर्षों से भारत को निर्बाध रूप से बिजली प्रदान कर रही है और देश-विदेश में हर चार घरों में से एक को रोशन कर रही है। पिछले दो दशकों में एनटीपीसी ने हर घर को सस्ती बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कोयला खनन में भी कदम रखा है। इस वीभत्स हत्या कांड जिसमे हमारे सम्मानित एनटीपीसी कर्मचारी स्वर्गीय कुमार गौरव, डीजीएम कोयला खनन, केरनदारी परियोजना जो कि झारखंड मे स्थित है उनकी कार्यालय जाते समय बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस कायरता पूर्ण एवं निर्मम हत्या से हजारीबाग में एनटीपीसी कर्मचारियों और उनके परिवारों में गहरा भय और असुरक्षा पैदा कर दी है। एनटीपीसी के इतिहास मे इस तरह घटना आज तक कभी नहीं हुई है। इस घटना के कारण एनटीपीसी कर्मचारियों और उनके परिवार का झारखंड सरकार के प्रशासन पर भरोसा खत्म हो गया है, जिसे राष्ट्रीय विकास के लिए काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए। इस हत्या कांड के दो दिन बाद भी जांच से कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है, जिससे एनटीपीसी कर्मचारियों और उनके परिवारों का भरोसा और डगमगा गया है। एनटीपीसी एक्सेक्यूटिव एसोशिएशन मेजा (नीम) के सभी पदाधिकारी जिसमे आरके द्विवेदी अध्यक्ष, ओम सिंह राजपूत जनरल सेक्रेटरी, अतुल कुमार नेफ़ी 3तक एवं समस्त पदाधिकारी तथा सैकड़ों कर्मचारी अपने परिवार के साथ नम आंखों से अपने स्वर्गीय साथी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एनटीपीसी उच्च प्रबंधन से अपनी निम्न मांगो को रखा।
1. अपराधियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई के साथ,सीबीआई जांच के माध्यम से गहन और निष्पक्ष जांच कराई जाय।
2.स्व०श्री कुमार गौरव को झारखंड सरकार को राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को मान्यता दें और उन्हें शहीद घोषित करें।
3. झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन को सभी एनटीपीसी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं में एक भय मुक्त कार्य वातावरण स्थापित करे ।4. एनटीपीसी स्व० कुमार गौरव के जीवनसाथी को उनकी योग्यता के अनुरूप उपयुक्त स्थायी नौकरी प्रदान करे।
5. झारखंड सरकार को शोक संतप्त परिवार को उनके अपूर्णनीय नुकसान के लिए मुआवजे के रूप में 10 करोड़ दे।
इस भयावह घटना ने झारखंड राज्य की छवि को धूमिल कर दिया है एनटीपीसी कर्मचारी झारखंड राज्य सरकार,केंद्र सरकार,गृह मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय और कोयला मंत्रालय से आग्रह करते हैं कि वे श्री कुमार गौरव को शीघ्र न्याय दिलाएं और कर्मचारियों को काम करने के लिए सुरक्षित और भयमुक्त माहौल प्रदान करें। अगर समय पर न्याय नहीं मिला तो एनटीपीसी के अधिकारियों के पास हमारे मृतक साथी के लिए न्याय की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।