पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अमेरिका में बड़ी किरकिरी हुई है। तुर्कमेनिस्तान के लिए उसके राजदूत को अमेरिका में प्रवेश नहीं मिला। लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट से ही लौटा दिए गए। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त 2021 में काबुल के एयरपोर्ट पर हुए हमले में लिप्त एक आतंकी की गिरफ्तारी में मदद के लिए पाकिस्तान के प्रति आभार जताया था। इससे पाकिस्तान फूले नहीं समा रहा था। हमले में 13 अमेरिकी सैनिक और 170 अफगान मारे गए थे।
वैध वीजा के बावजूद नहीं मिला प्रवेश
स्थानीय मीडिया में मंगलवार को आई खबर के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान के राजदूत को प्रवेश देने से मना कर दिया और उन्हें लॉस एंजिलिस से ही निर्वासित कर दिया। राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि राजदूत केके वैगन को अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर रोक लिया। उनके पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी आवश्यक यात्रा दस्तावेज मौजूद थे।
एयरपोर्ट पर क्यों रोका गया?
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, राजदूत केके वैगन को अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया। उनको (अमेरिकी अधिकारियों को) आव्रजन संबंधी आपत्ति थी, जिस कारण वैगन को निर्वासित किया गया। उन्होंने वैगन को उनके अंतिम प्रस्थान वाली जगह पर लौटने के लिए मजबूर किया, जिससे राजनयिक प्रोटोकॉल और फैसले को लेकर चिंताएं पैदा हो गईं।
निजी यात्रा पर गए थे वैगन
मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि राजदूत वैगन निजी यात्रा पर अमेरिका गए थे। मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने वैगन को विवादास्पद वीजा संदर्भों के लिए चिह्नित किया, जिस कारण उन्हें तत्काल निर्वासित कर दिया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी अधिकारियों के इस फैसले के पीछे क्या वजह रही। वैगन एक अनुभवी राजनयिक हैं और उन्हें पाकिस्तान की विदेश सेवा का लंबा अनुभव है।