मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के प्रागंण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कायाकल्प किए गये प्रेरणा कैफे (कैंटीन) का उद्घाटन उपायुक्त (स्वत: रोजगार) राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया। प्रेरणा कैफे की संचालिका वंदना देवी ने बताया कि कैंटीन खुलने से गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार एवं अस्पताल के मरीजों को नाश्ता व भोजन उपलब्ध हो सकेगा। उक्त उद्धाटन कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी उरूवा मनोज कुमार व आई एस बी कमलेश सिंह, जिला मिशन प्रबंधक अमित शुक्ला, खंड मिशन प्रबंधक विनय कान्त शुक्ला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ओम प्रकाश एवं भारी संख्या में अस्पताल कर्मचारी व सीएलएफ पदाधिकारी ममता एवं वंदना , आई पी आर पी खुशबु , समुह सखी रीमा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
सीएचसी रामनगर में हुआ प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन
शनिवार, मार्च 01, 2025
0
Tags