Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शटर का ताला तोड़ लाखों का टायर उठा ले गये चोर

sv news

मेजारोड, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा कोतवाली में चोरी का सिलसिल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। चोर मौका पाते ही इलाकाई पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी को अंजाम दे जाते हैं उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच लकीर पीटने का कार्य करती नजर आती है। इलाकाई पुलिस लोगों को शांत करवाने के लिए रटा रटाया जुमला सुना जाती है कि शीघ्र चोर पकड़े जाएंगे लेकिन कब इसे तो पुलिस को ही नहीं मालुम, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। शुक्रवार देर रात मेजा रोड स्थित माजिद टायर की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया।

शनिवार को सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा देख परेशान हो गया। घटना की जानकारी पास पड़ोस के लोगों को हुई तो सभी हैरान रह गए। मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को हुई तो मौके पर घटना की जानकारी कर लौट गई। जरार गांव के माजिद अली पुत्र हिदायत मेजारोड के प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर टायर व ट्यूब की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह वह शुक्रवार की रात नौ बजे के लगभग दुकान बंद कर घर लौट गए तो चोर दुकान के सामने शटर का ताला तोड़ कर रखा 163 टायर व ट्यूब उठा ले गए थे। व्यापारियों को कहना है कि जब मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर जो रात के समय भी काफी व्यस्त रहता है, जब इस प्रमुख मार्ग पर चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला तो मेजारोड बाजार के अन्य मार्गाे पर आखिर क्या हो सकता है। बताते चले कि मेजारोड बाजार में छह माह के भीतर आधा दर्जन छोटी बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है।

sv news

व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने टायर की दुकान में हुई चोरी की शीघ्र खुलासा को लेकर मेजा पुलिस से मांग की है। फिलहाल चोरी को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad