नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से शिकस्त दी। चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। इसके साथ ही आरसीबी ने 6155 दिन का सूखा खत्म किया।
17 साल बाद चेपॉक में जीत
आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई को उनके घरेलू मैदान चेपॉक में हराया है। आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में आखिरी बार रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। इसके बाद से जब भी चेपॉक में दोनों टीम टकराई थीं, बाजी चेन्नई ने मारी थी। 2008 में आरसीबी ने चेन्नई को 14 रन से हराया था। ऐसे में बेंगलुरु के खिलाफ घर पर चेन्नई की सबसे बड़ी हार भी है। 2008 के बाद चेपॉक में दोनों टीमों के बीच 9 मैच खेले गए।
चेपॉक में चेन्नई बनाम बेंगलुरु
आईपीएल 2008ः बेंगलुरु 14 रन से जीत।
आईपीएल 2010ः चेन्नई 5 विकेट से जीता।
आईपीएल 2011ः चेन्नई 21 रन से जीता।
आईपीएल 2011ः चेन्नई 58 रन से फाइनल जीता।
आईपीएल 2012ः चेन्नई 5 विकेट से जीता।
आईपीएल 2013ः चेन्नई 4 विकेट से जीता।
आईपीएल 2015ः चेन्नई 24 रन से जीता।
आईपीएल 2019ः चेन्नई 7 विकेट से जीता।
आईपीएल 2024ः चेन्नई 6 विकेट से जीता।
आईपीएल 2025ः बेंगलुरु 50 रन से जीता।
मुकाबले का हाल
मुकाबले पर नजर डालें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। फिल साल्ट और विराट कोहली ने सधी हुई शुरुआत दी और 45 रन जोड़े। सॉल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से 27 रन निकले। विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 31 रन की धीमी पारी खेली। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन ठोके। क्रुणाल पांड्या का खाता तक नहीं खुला। टिम डेविड 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
धोनी ने बनाए 30 रन
जवाब में चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम ने 8 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। राहुल त्रिपाठी ने 5 रन बनाए तो कप्तान ऋतुराज का खाता तक नहीं खुला। रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन ठोक दिए। रवींद्र जडेजा 25, शिवम दबे 19, सैम करन 8 और दीपक हुड्डा 4 रन ही बना सके।
आईपीएल में सीएसके की सबसे बड़ी हार
60 रन बनाम मुंबई, वानखेड़े, 2013
54 रन बनाम पंजाब किंग्स, ब्रेबोर्न, 2022
50 रन बनाम रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई, 2025’
46 रन बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई, 2019
44 रन बनाम पंजाब किंग्स, कटक, 2014
44 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दुबई, 2020