Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रोडवेज की टक्कर से आरएसएस स्वयं सेवक की दर्दनाक मौत

sv news

मेजारोड, प्रयागराज (दीपक शुक्ल)। सोमवार देर रात मेजारोड के मशहूर चाट व्यवसायी की अनियंत्रित बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आरएसएस का स्वयं सेवक था। घटना के पश्चात बस मौके से भाग निकली।  

बता दें कि सोमवार को रात लगभग 10.30 बजे मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज अनियंत्रित रोडवेज एसी बस जो की प्रयागराज जा रही थी, अपने दुकान के सामने खड़े चाट व्यापारी लल्लू केशवानी को रौंदते हुए गुजर गई। घटना स्थल पर मौजूद परिजन उन्हें नजदीकी एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गौरतलब हो कि एक दशक से मेजारोड बस स्टैंड पर कोई भी बसें नहीं खड़ी होतीं। मिर्जापुर व प्रयागराज रोडवेज की बसें कठौली के समीप एक ढाबे पर खड़ी होती हैं। इस संबंध में पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया ने भी उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। कुछ दिनों तक तो बसें रूकने लगी लेकिन उसके बाद फिर पुराने ढर्रे पर लौट गईं। मेजारोड में बसें महज सवारियों को उतारने के लिए ही खड़ी होती हैं। ऐसे में जिन बसों में सवारियां नहीं होती वे सड़क पर खड़ी सवारियों के हाथ देने पर नहीं रूकती बल्कि वे सीधे कठौली स्थित ढाबे पर रूकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad