Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बकाया भुगतान को लेकर कताई मिल श्रमिकों की बैठक आज

 

sv news

कानपुर में 27 मार्च से होगा सत्याग्रह आंदोलन 

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा कताई मिल श्रमिकों की बैठक आज रेलवे स्टेशन मेजा रोड में 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आहूत की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद गुप्त ने देते हुए बताया कि कताई मिल के श्रमिक मिल बंदी के बाद से ही अपनी न्यायोचित बकाया देनदारी के भुगतान हेतु एक लंबे अरसे से न्यायालय एवं शासन स्तर पर संघर्ष करते चले आ रहे हैं। भारतीय मजदूर संघ के रघुनंदन गुप्ता ने बताया कि न्यायाधिकरण प्रयागराज एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद भी मिल प्रबंधन द्वारा अभी तक मिल कार्मिकों की न्यायोचित देनदारी के भुगतान हेतु प्रतिपालन नहीं किया गया। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आश्वासन पर मिल कार्मिकों ने शांति का परिचय दिया, मिल की बिल्डिंग एवं मशीनरी नीलम कर के जमीन समतल कर दी गई, कताई मिल  का नामोनिशान मिट गया। मंत्री जी के आश्वासन के बावजूद भी मिल प्रबंधन द्वारा आज तक मिल कार्मिकों की समस्या का समाधान नहीं किया गया। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विरुद्ध उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका विचाराधीन होने के बावजूद भी यूपी सीडा, द्वारा कताई मिल की जमीन को अधिग्रहित करने की कोशिश जारी है। मिल कार्मिक अपनी बकाया न्यायोचित देनदारी के भुगतान हेतु मिल प्रबंधन एवं यू, पी, सीडा  के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर आक्रोशित है। मिल प्रबंधन एवं यू,पी, सीडा, के विरुद्ध मिल कार्मिकों द्वारा मजदूर संघ के बैनर तले कानपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष 27 मार्च 2025 से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन मजदूर संघ के नेतृत्व में प्रारंभ करने हेतू विगत 18 मार्च 2025 रविवार की बैठक में निर्णय लिया गया है। श्री गुप्त ने बताया कि कानपुर सत्याग्रह के लिए मजदूरों की एक फौज रवाना हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad